रांची: पाकुड़ जिले में रहने वाले विलुप्त प्रजाति पहाड़िया समुदाय की एक महिला मंगलवार को राज्य के मंत्री रामचंद्र सहिस के जनता दरबार में पहुंची. महिला अपनी कैटेगरी क्लियर करवाने पहुंची थी. संथाल परगना इलाके में वास करने वाले पहाड़िया समुदाय की उपजाति है माल पहाड़िया. इसी उपजाति की महिला हैं अनिता माल. उन्होंने सहिस से गुहार लगाई कि खतियान में उपजाति 'माल' के साथ पहाड़िया नहीं लिखा होने के कारण उन्हें आरक्षण की सुविधा नहीं मिल पा रही है.
इस बाबत रामचंद्र सहिस ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि पहाड़िया समुदाय के अन्य लोग आरक्षण का लाभ उठा रहे हैं. लेकिन आदिम जनजाति से जुड़े होने के बावजूद उन्हें यह सुविधा नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि आरक्षण का लाभ न तो उन्हें मिला और न बच्चों को मिल रहा है. पिछले दो दशक से वह इसको लेकर संघर्ष कर रही है, लेकिन अभी तक उन्हें किसी भी आरक्षित कोटि में नहीं रखा गया है.
उन्होंने बताया कि यह सभी माल पहाड़िया की सामान्य समस्या है. सरकार का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है. उन्होंने बताया कि उनके गांव में करीब 50 घर माल पहाड़िया समुदाय के लोगों के हैं. सभी के खतियान में केवल माल लिखे जाने की वजह से उन्हें माल पहाड़िया आदिम जनजाति की सुविधाएं नहीं मिल रही है.