झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मंत्री के दरबार में पहुंची पहाड़िया महिला ने कहा, 20 साल से भटक रही हूं, नहींं मिलाआरक्षण का लाभ - Jharkhand

पाकुड़ जिले की एक पहाड़िया महिला को पिछले 20 सालों से आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसको लेकर महिला मंगलवार को मंत्री रामचंद्र साहिस के जनता दरबार में पहुंची. अपनी कैटेगरी क्लियर करवाने को लेकर मंत्रीजी से गुहार लगाई.

आरक्षण नहीं मिलने पर मंत्रीजी से लगाई गुहार

By

Published : Aug 6, 2019, 5:12 PM IST

रांची: पाकुड़ जिले में रहने वाले विलुप्त प्रजाति पहाड़िया समुदाय की एक महिला मंगलवार को राज्य के मंत्री रामचंद्र सहिस के जनता दरबार में पहुंची. महिला अपनी कैटेगरी क्लियर करवाने पहुंची थी. संथाल परगना इलाके में वास करने वाले पहाड़िया समुदाय की उपजाति है माल पहाड़िया. इसी उपजाति की महिला हैं अनिता माल. उन्होंने सहिस से गुहार लगाई कि खतियान में उपजाति 'माल' के साथ पहाड़िया नहीं लिखा होने के कारण उन्हें आरक्षण की सुविधा नहीं मिल पा रही है.

आरक्षण नहीं मिलने पर मंत्रीजी से लगाई गुहार

इस बाबत रामचंद्र सहिस ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि पहाड़िया समुदाय के अन्य लोग आरक्षण का लाभ उठा रहे हैं. लेकिन आदिम जनजाति से जुड़े होने के बावजूद उन्हें यह सुविधा नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि आरक्षण का लाभ न तो उन्हें मिला और न बच्चों को मिल रहा है. पिछले दो दशक से वह इसको लेकर संघर्ष कर रही है, लेकिन अभी तक उन्हें किसी भी आरक्षित कोटि में नहीं रखा गया है.

उन्होंने बताया कि यह सभी माल पहाड़िया की सामान्य समस्या है. सरकार का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है. उन्होंने बताया कि उनके गांव में करीब 50 घर माल पहाड़िया समुदाय के लोगों के हैं. सभी के खतियान में केवल माल लिखे जाने की वजह से उन्हें माल पहाड़िया आदिम जनजाति की सुविधाएं नहीं मिल रही है.

मामला गंभीर है, सीएम से बात करेंगे- मंत्री

इस बाबत मंत्री सहिस ने कहा कि संथाल परगना प्रमंडल में निवास करने वाले माल पहाड़िया को संवैधानिक अधिकार नहीं मिलना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर वो मुख्यमंत्री से बात करेंगे और अविलंब इसका निदान हो इसकी कोशिश की जाएगी. इस समुदाय में उनके साथ न्याय हो उनका जाति प्रमाण पत्र बने इसके लिए बात करेंगे.

राजधानी स्थित आजसू पार्टी मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री सहिस ने कहा कि जब से जनता दरबार लग रहा है. लोग अपनी तरह-तरह की समस्याओं को लेकर आ रहे हैं. उन समस्याओं के निपटारे के लिए उनकी तरफ से संबंधित विभाग को पत्र भेजा जा रहा है और उससे जुड़ी कार्रवाई भी की जा रही है.

मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में लगभग एक दर्जन लोग अपनी समस्याओं को लेकर सहित के जनता दरबार पहुंचे. उसमें जमीन की जबरदस्ती कब्जा करने की शिकायत, पेयजल से जुड़ी शिकायत और बोरिंग कराने की मांग को लेकर बातें रखी गई. इस मौके पर आजसू पार्टी के उपाध्यक्ष हसन अंसारी समेत महासचिव राजेंद्र मेहता भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details