झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पगला बाबा टुसू मेला का आयोजन, जमकर थिरके लोग - बुंडू में टुसू मेला

बुंडू में पगला बाबा टुसू मेला हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर लगाया जाता है. बता दें कि आयोजित टुसू मेले में एक से बढ़कर एक चौड़ल (टुसू) का प्रदर्शन किया गया.

Pagla Baba Tusu Fair, Makar Sankranti 2020, Tusu Fair, Tusu mela bundu, tusu mela in ranchi, पगला बाबा टुसू मेला, मकर संक्रांति 2020, टुसू मेला
पगला बाबा टुसू मेला

By

Published : Jan 15, 2020, 11:39 PM IST

बुंडू, रांची: पगला बाबा टुसू मेला हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर लगाया जाता है. मेले में दूर दराज से ग्रामीण अपने-अपने इलाके से खूबसूरत चौड़ल (टुसू) भी साथ लेकर आते हैं. सबसे आकर्षक और ऊंचा चौड़ल प्रदर्शित करने की लोगों में एक तरह की प्रतियोगिता बन जाती है.

देखें पूरी खबर

उमड़ा हुजूम
मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित टुसू मेले में एक से बढ़कर एक चौड़ल का प्रदर्शन किया गया. रंग बिरंगे आकर्षक साज-सज्जा से चौड़ल की कलाकृतियां देखते ही बन रही थी.

ये भी पढ़ें-सदर अस्पताल में नहीं है एंटी रेबीज इंजेक्शन, कुत्ते के शिकार हुए मरीज परेशान

जमकर थिरके लोग
स्थानीय और दूर दराज से पगला बाबा टुसू मेला में आए ग्रामीण पर्व को लेकर पूरी तरह उत्साह से लबरेज नजर आएं. हिंदी और नागपुरी धुनों पर मेले में सभी लोग जमकर थिरके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details