झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पद्मश्री मुकुंद नायक ने लोगों से चाइनीज समानों का बहिष्कार करने की अपील की, कहा- स्वदेशी अपनाए

भारत चीन सीमा पर बीते दिन बढ़ते तनाव के बाद भारत सरकार ने 59 चाइनीज ऐप को बैन कर दिया है. जिसका पूरा देश समर्थन कर रहा. रांची में पद्मश्री मुकुंद नायक ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों को चाइनीज सामानों के बहिष्कार करने की अपील की और स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया.

Padmashri Mukund Nayak
पद्मश्री मुकुंद नायक ने गाया गाना

By

Published : Jul 2, 2020, 3:35 PM IST

रांचीः भारत-चीन सीमा पर बीते दिनों भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद पूरे देश भर में चीन के खिलाफ गुस्सा बढ़ गया है. भारत चीन सीमा पर 20 वीर जवान शहीद हो गए. जिसके बाद लगातार भारत और चीन के बीच आपसी तनाव उत्पन्न हो गया है. भारत सरकार ने चीन के 59 ऐप को बंद कर दिया और इसके साथ चाइनीज सामग्रियों का लोगों ने बहिष्कार करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में चीनी सामान का बहिष्कार करने का संदेश देते हुए पद्मश्री मुकुट मुकुंद नायक ने देशवासियों से लोक गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-दुमकाः श्रावणी मेले को लेकर हेमंत सरकार के फैसले पर बोले निशिकांत, कहा- झेलना होगा बाबा का प्रकोप

लोकगीत कलाकार पद्मश्री मुकुंद नायक अपने लोकगीत के माध्यम से भारत चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दिया है. इसके साथ ही चीन धोखेबाज का गाना गाया. उसके साथ ही लोगों से चाइनीज सामानों का बहिष्कार करने की भी अपील की. पद्मश्री मुकुंद नायक ईटीवी भारत के माध्यम से गाना गाकर लोगों को जागरूक किया है. इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि चाइनीज का बहिष्कार कर स्वदेशी अपनाए तब जाकर चाइना अपनी औकात में आएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चीन हमेशा से ही धोखेबाज रहा है, इसलिए भारत के नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details