रांची: एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, हैदराबाद के चेयरमैन डॉ. डी नागेश्वर रेड्डी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से कांके रोड रांची स्थित उनके आवास पर मुलाकात की.
सीएम हेमंत सोरेन से रांची में मिले पद्म भूषण डॉ. डी नागेश्वर रेड्डी - झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर आज हैदराबाद स्थित एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के चेयरमैन डॉ. डी नागेश्वर रेड्डी ने मुलाकात की. बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने अपनी मां का इलाज एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में कराया था.
बता दें कि पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित डॉ. डी नागेश्वर रेड्डी बिहार-झारखंड चैप्टर द्वारा आयोजित गैस्ट्रोलॉजी विषय से संबंधित दो दिवसीय सेमिनार में सम्मिलित होने झारखंड पहुंचे थे. डॉ. डी नागेश्वर रेड्डी वर्तमान में एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एंड एआईजी हॉस्पिटल्स, हैदराबाद, भारत के अध्यक्ष हैं. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव-सह-स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे एवं एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एंड एआईजी हॉस्पिटल्स के डॉ. मोहन रामचंदानी सहित अन्य उपस्थित रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप