झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

असम: बाढ़ की चपेट में 21 जिलों के 4 लाख लोग, राहत कार्य में जुटी NDRF और SDRM की टीम - बाढ़ की चपेट में 4 लाख लोग

असम में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ का कहर जारी है. यहां के 21 जिलों के कई इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं जिससे 4 लाख से अधिक लोग मुश्किल का सामना कर रहे हैं.

फाइल फोटो

By

Published : Jul 12, 2019, 7:37 PM IST

रांची: असम में भारी बारिश और बाढ़ से लोग परेशान हैं. वहीं, बारिश से ब्रह्मपुत्र समेत कई नदियां उफान पर हैं. जिससे 21 जिलों में 4 लाख से भी ज्यादा लोग प्रभावित हैं. इस बीच राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएम की टीम पहुंच गई है.


असम में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ का कहर जारी है. यहां के 21 जिलों के कई इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं जिससे 4 लाख से अधिक लोग मुश्किल का सामना कर रहे हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार प्रभावित जिलों में बारपेटा, धेमाजी, लखीमपुर, गोलाघाट, माजुली, नलबाड़ी, नागांव, मोरीगांव, चिरांग, कोकराझार, जोरहाट, डिब्रूगढ़, बोंगाईगांव, बिश्वनाथ, बक्सा, दरंग और सोनितपुर शामिल हैं.

ये भी पढे़ं:कर्नाटक में शक्ति परीक्षण : CM कुमारस्वामी तैयार, स्पीकर से समय तय करने को कहा

स्थिति और भी ज्यादा खराब होने की आशंका
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक असम के अलावा पूर्वोत्तर राज्यों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है. पिछले कुछ दिनों में अरुणाचल प्रदेश और भूटान में भी भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. इससे हालात और खराब होने की आशंका है. ब्रह्मपुत्र और इसकी सहायक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details