रांची: पुलिस ने इटकी इलाके से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों चोर सिर्फ और सिर्फ अपने नशे की पूर्ति करने के लिए हर दिन किसी न किसी घर को अपना निशाना बनाते थे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने चोरी के आभूषण भी बरामद किए हैं.
पकड़ा गया ओसामा, जानें क्या है मामला - रांची में चोर गिरफ्तार
रांची पुलिस ने इटकी इलाके से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक रांची का ओसामा अंसारी और दूसरा इटकी थाना क्षेत्र का अनस आलम है. इन दोनों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी थी.
ये भी पढ़ें-रांची: देशभर में 400 चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने इटकी इलाके से 2 चोरों को गिरफ्तार किया है. इनमें से नगड़ी थाना क्षेत्र का ओसामा अंसारी उर्फ नटराजन और इटकी थाना क्षेत्र का अनस आलम शामिल है. दोनों ने पकड़े जाने के बाद बताया कि वे गांजा के नशा के लिए चोरी किया करते थे. चोरी के पैसे से गांजा का नशा करते थे. हाल के दिनों में दोनों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी थी. दोनों ने मिलकर कई घरों में चोरी की थी. गहने और कीमती सामान उड़ा लिया था. इटकी थाना क्षेत्र के कुंबाटोली में आरीफ के घर से छह मार्च 2021 को चोरी की गई थी. जबकि बीते 25 मई को रानीखटंगा निवासी मुजाहिद के घर से चोरी की गई थी. इसके बाद 28 मई को उमेश महतो के घर से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. लगातार चोरी की वारदात के बाद पुलिस परेशान थी. इस बीच ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू की गई. जिसके बाद दोनों चोर पकड़े गए.
ये सामान हुए बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार चोर के पास से 1 जोड़ा सोना का कानफुल, 1 चांदी का मांगटीका, 6 चांदी की अंगूठी, 1 जोड़ा चांदी की क्लिप, 3 मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
नशे के लिए करते थे चोरी
गिरफ्तार ओसामा और अनस ने पुलिस पूछताछ में यह खुलासा किया है कि उन्होंने कितनी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. यह उन्हें याद नहीं है. चोरी के दूसरे दिन ही वह किसी न किसी को अपनी मजबूरी बता कर चोरी के सामान को बेच दिया करते थे और उससे मिलने वाले पैसे से नशा किया करते थे. दोनों ने पुलिस को यह बताया है कि वे लोग बिना नशे के नहीं रह पाते थे. इस वजह से जब भी पैसे की कमी होती है, उसकी पूरी करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.