रांची: राजधानी के डीपीएस में सीबीएसई बोर्ड ने राज्यभर के प्रिंसिपल्स के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत चलने वाले स्कूलों में किस प्रकार एडुकेशन को और बेहतर बनाया जा सके, साथ ही विभिन्न परेशनियों के आलावे कई शैक्षणिक मुद्दों को लेकर विशेष चर्चा की गई.
CBSE बोर्ड ने किया ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन, राज्य के तमाम स्कूलों के प्रिंसिपल हुए शामिल - CBSE Board
रांची के डीपीएस में सीबीएसई बोर्ड ने राज्यभर के प्रिंसिपल के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित की गई. इसमें राज्य के तमाम स्कूलों के प्रिंसिपल मौजूद रहे और शिक्षक और छात्र-छात्राओं के बीच किस प्रकार समन्वय हो इन सबको लेकर चर्चा की गई.
ओरिएंटेशन कार्यक्रम में प्रिंसिपल मौजूद
ये भी देखें- धोनी की पत्नी साक्षी ने ट्वीट कर रांची में बिजली कटौती पर उठाए सवाल, कहा- हर दिन का यही हाल
वहीं डीपीएस के प्रिंसिपल राम सिंह ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा किस प्रकार छात्र-छात्राओं को मिल सके, स्कूलों में हर सुविधा किस प्रकार व्यवस्थित की जाय, छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए इन सभी चीजों पर किस प्रकार ध्यान दिया जाए इन सब को लेकर जानकारी दी गई.