झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

डीआरएम कार्यालय में 26 अगस्त को पेंशन अदालत का आयोजन, आश्रितों और फैमिली पेंशनर्स को होगा फायदा - डीआरएम कार्यालय में 26 अगस्त को पेंशन अदालत का आयोजन

रांची में पेंशनर या फैमिली पेंशनर के लिए 26 अगस्त को डीआरएम कार्यालय में एक पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा. जहां इस अदालत में उनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा.

डीआरएम कार्यालय

By

Published : Aug 16, 2019, 9:01 PM IST

रांची: जिले में रेल मंडल के रिटायर, मृत कर्मचारी के आश्रित और परिवार के सदस्यों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. जहां 26 अगस्त को रांची रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय में एक पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में पेंशन से संबंधित समस्याओं को लेकर इस अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इससे रांची रेल मंडल के फैमिली पेंशनर्स को काफी फायदा मिलेगा.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार बताया गया कि 1 अप्रैल 2003 को या उसके बाद रांची डिवीजन से रिटायर, मृत कर्मचारी के आश्रितों और फैमली पेंशनर्स के समस्याओं का निदान करेंगे. ऐसे सैकड़ों पेंशनर हैं जिन्होंने इस अदालत में अपनी परेशानियों को लेकर आवेदन दिया है. 26 अगस्त को पेंशन अदालत में इनकी समस्याएं सुनी जाएगी और लंबित पड़े पेंशन को तुरंत रिलीज किया जाएगा.

ये भी देखें- छात्रों का नहीं मिला रेस्पॉन्स, रांची यूनिवर्सिटी में ये नए कोर्स नहीं हो पाएंगे शुरू

रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पेंशन अदालत से कर्मचारियों को काफी फायदा मिलेगा. वहीं जिनका पेंशन बरसों से अटका पड़ा है, उनको भी इस अदालत के माध्यम से कई जानकारियां दी जाएगी, साथ ही वह भी इस अदालत से ही कई जानकारियां हासिल कर सकते हैं. संबंधित पेंशनर अदालत के माध्यम से अपने पक्ष भी रख सकते हैं.
इस तरह का आयोजन रांची रेल मंडल द्वारा समय-समय पर किया जाता रहा है, लेकिन इस बार बृहद पैमाने में 26 अगस्त को पेंशन अदालत का आयोजन कर पेंशनर्स की समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details