रांची: राजधानी के दीपा टोली स्थित केरकेट्टा ऑडिटोरियम में 168वां रक्षा पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. जो 25 और 26 जुलाई तक चलाया जाएगा. इस अदालत का उद्देश्य राज्य के वीर नारियां, भूतपूर्व सैनिक और उनके आश्रितों के पेंशन से संबंधित शिकायतों का समाधान किया जाएगा.
रक्षा पेंशन अदालत के उद्घाटन समारोह में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही. उन्होंने कार्यक्रम में आए सैनिकों के सम्मान में कहा कि देश की अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने के लिए सैनिकों का सबसे अहम योगदान रहा है. राज्यपाल ने कहा कि हम अपने देश में चैन की नींद तभी सोते हैं जब हमारे देश के सैनिक बॉर्डर पर रात रात भर जग कर देश की सुरक्षा का ख्याल रखते हैं.