रांची: सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस में रांची के प्रागंण में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2020 के अंतर्गत लाइव पेंटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने कैनवास पर चित्र बना कर किया. इसके साथ ही निदेशक तकनीकी (संचालन) वीके श्रीवास्तव, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) भोला सिंह, सीवीओ एके सिन्हा ने भी कैनवास पर रचनात्मक चित्र बनाकर प्रतिभागियों की हौसला अफजाई किया. इस अवसर पर महाप्रबंधक (सतर्कता) एके सिंह सहित विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और कर्मचारीगण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित थे.
25 प्रतिभागियों ने लिया भाग
इस विशेष अवसर पर सीएमडी पीएम प्रसाद ने पेंटिंग वर्कशॉप में भाग ले रहे प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि अपने कला का प्रदर्शन इस साल की थीम ‘सतर्क भारत समृद्ध भारत’ पर केंद्रीत करते हुए प्रदर्शन करें. पेंटिंग वर्कशॉप में झारखंड राज्य के वरिष्ठ कलाकार और विभिन्न संस्थानों के लगभग 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इन कालाकारों ने अपनी कला के माध्यम से सतर्क भारत समृद्ध भारत विषय पर अपना कला प्रदर्शन किया. इसके साथ ही सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और सतर्कता का संदेश अपने कला के माध्यम से दिया. कार्यक्रम का समन्वयन वरीय प्रबंधक (कार्मिक) आलोक गुप्ता ने किया.
ये भी पढ़े- चिंताजनक: राज्य में 10% से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी बीमार, फिट हेल्थ वर्कर कैंपेन में हुआ खुलासा