रांची: पीएम मोदी के 20 साल के सियासी सफर की जानकारी देने में इन दिनों भाजपा जुटी हुई है.पीएम मोदी पर लिखी गई किताब Modi@20 Dreams Meet Delivery के ऊपर इन दिनों कार्यशाला आयोजित हो रहे हैं. झारखंड में भी भारतीय जनता पार्टी कार्यशाला के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकुशलता की जानकारी देने में इन दिनों जुटी हुई है.
20 साल के सियासी सफर पर किताब: पीएम मोदी के 20 साल के सियासी सफर पर लिखी गई किताब Modi@20 Dreams Meet Delivery के जरिए भारतीय जनता पार्टी देशभर में लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकुशलता की जानकारी देने में इन दिनों जुटी हुई है. झारखंड प्रदेश भाजपा भी हर मंडल में इसको लेकर कार्यशाला आयोजित कर रही है. रांची महानगर भाजपा द्वारा शनिवार को इसी संदर्भ में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. महानगर भाजपा अध्यक्ष के के गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, भाजपा विधायक सी पी सिंह, विधायक समरीलाल विधायक सह कार्यशाला के राज्य समन्वयक भानू प्रताप शाही,भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा,डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.