रांची: देवघर में बाबा मंदिर में प्रवेश और मेले का आयोजन नहीं होने के कारण सुरक्षा में कटौती के आदेश दिए गए हैं. राज्य पुलिस मुख्यालय के आईजी अभियान ने इस सबंध में देवघर एसपी को पत्र लिखा है.
क्या है आदेश
देवघर एसपी को निर्देश दिया गया है कि 14 जुलाई तक वहां तैनात आईआरबी, जैप बटालियन की कंपनी और विभिन्न जिलों में तैनात अफसरों की प्रतिनियुक्ति वापस कर उनके लौटने का इंतजाम किया जाए. देवघर पुलिस को भेजे गए आदेश के मुताबिक, 7 इंस्पेक्टर, 40 दारोगा- जमादार और 400 जवानों को देवघर ड्यूटी से वापस भेजा जाएगा.
देवघर बाबा मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था में कटौती के आदेश, मेले का आयोजन नहीं होना वजह - देवघर में सुरक्षा व्यवस्था में कम करने के आदेश
देवघर में बाबा मंदिर में प्रवेश और मेले का आयोजन नहीं होने के कारण सुरक्षा में कटौती के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि झारखंड पुलिस मुख्यालय के आईजी अभियान ने इस सबंध में देवघर एसपी को पत्र लिखा है.
ये भी पढ़ें-अनलॉक में ज्यादा सख्ती के आदेश, बिना मास्क पकड़े जाने पर अब FIR
हजारों जवान हुए थे तैनात
इससे पूर्व सावन माह के शुरुआत में सभी पुलिसकर्मियों की तैनाती 10 अगस्त तक के लिए हुई थी. पुलिस मुख्यालय ने रामगढ़, गुमला, सरायकेला, धनबाद, बोकारो, पलामू, गिरिडीह, जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा और रेल जमशेदपुर से 15 इंस्पेक्टर, 90 एसआई और एएसआई की तैनाती की थी. वहीं, आईआरबी 8 गोड्डा, आईआरबी 9 गिरिडीह, आईआरबी 1 जामताड़ा, आईआरबी 2 मुसाबनी, आईआरबी 3 चतरा और जैप सात हजारीबाग से कुल 750 पुलिसकर्मियों की तैनाती देवघर में हुई थी. इसके अलावा आईआरबी 8 से 100 महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी अलग से की गई थी.