झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में वज्रपात के साथ कई जिलों में बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी - झारखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी

झारखंड के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है. रांची समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

orange alert issued in jharkhand
मौसम विभाग

By

Published : Jun 1, 2021, 9:30 PM IST

रांची: जिले में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. रांची समेत झारखंड के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश रिकॉर्ड की गई है. मंगलवार सुबह जहां एक तरफ तेज धूप रही तो दोपहर के बाद आसमान में काले बादल छाए रहे. शाम होते-होते बारिश भी हुई. इधर मौसम विभाग ने मौसम में बदलाव को लेकर अलर्ट जारी किया है और लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें-चक्रवाती तूफान यास का असर: झारखंड में 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी, कई जगहों पर हो सकती है भारी बारिश



मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में कुछ स्थानों पर हल्के दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. सबसे अधिक वर्षा 3.8 मिलीमीटर गोड्डा में दर्ज की गई है. सबसे अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दुमका में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में रिकॉर्ड की गई है.

31 मई को कई जिलों में हुई थी बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि 31 मई को जमशेदपुर में सुबह 1:30 से 6:30 बजे के बीच भारी वर्षा(170.2 mm) हुई. इसके कारण कई इलाके जलमग्न हो गए. जिससे बिजली व्यवस्था बाधित रही. पाकुड़ थाना क्षेत्र में आसमानी बिजली की चपेट में आने से एक की मौत हो गई तो वहीं, 2 लोग झुलस गए . वहीं, सरायकेला जिले में वज्रपात से एक किशोर की मौत हो गई थी.

बारिश होने की प्रबल संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रांची समेत पाकुड़, दुमका, खूंटी, सरायकेला खरसावां, पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा, बोकारो, देवघर, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, जामताड़ा, रामगढ़, गुमला, लोहरदगा और लातेहार जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में हल्के मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन के साथ वज्रपात के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है.


कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है तो वहीं कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लोगों से आग्रह किया है, साथ ही सतर्क रहने को कहा गया है. वहीं सुरक्षित स्थान में शरण लेने, पेड़ के नीचे नहीं रहने, बिजली के खंभे से दूर रहने की भी चेतावनी दी है. किसानों को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि किसान अपने खेत में न जाएं, मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details