रांची: बीजेपी के चयनित पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं दिए जाने के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला जलाया. प्रदेश के सभी सांगठनिक जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि शामिल हुए.
बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं दिए जाने का विरोध, सीएम का जलाया पुतला - फिरायालाल चौक रांची
बीजेपी ने बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं दिए जाने के विरोध में रांची समेत कई जिलों में सीएम का पुतला जलाया. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी सहित कई लोग शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग: बाबूलाल मरांडी को विपक्ष का नेता बनाने की मांग तेज, भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला
इस मौके पर जिले के अल्बर्ट एक्का चौक पर नुक्कड़ सभा और सीएम का पुतला जलाकर पार्टी ने विरोध जताया. वहीं, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने कहा कि यह सरकार हठधर्मी सरकार है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार विधानसभा अध्यक्ष को भी अलोकतांत्रिक निर्णय के लिये बाध्य कर रही है. प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि लोकतंत्र मर्यादाओं और परंपराओं से चलता है, लेकिन हेमंत सरकार अपने दल के हिसाब से प्रदेश को चला रही है. उन्होंने कहा कि स्पीकर पर भी दलीय भावना से ऊपर नहीं उठने का दबाव है.
वहीं, प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू ने कहा कि भाजपा ने बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुना है. विधानसभा अध्यक्ष को इसकी विधिवत् लिखित सूचना दे दी गई है. फिर भी अध्यक्ष का नेता प्रतिपक्ष घोषित नहीं करना, लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है. स्पीकर को बिना भेदभाव और टालमटोल के निर्णय लेना चाहिए.
बता दें कि रांची के अलावा खूंटी, गुमला, सिमडेगा, सरायकेला, जमशेदपुर, घाटशिला, गढ़वा, पाकुड़, साहेबगंज, लातेहार, पलामू,चतरा, गोड्डा,देवघर, सहित कई जिलों में हेमंत सरकार का पुतला दहन किया गया.