रांचीःझारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार पार्ट टू से विपक्ष दूर रहा. बुधवार को गिरिडीह से शुरू हुए इस कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट के माध्यम से सभी दलों के विधायकों और सांसदों को अपने अपने क्षेत्र में आयोजित होनेवाले इस कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया था. लेकिन विपक्ष ने इसे राजनीतिक चश्मे से देखकर कार्यक्रम से दूरी बनाना उचित समझा.
यह भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री ने दी अरबों की सौगात, कहा- समृद्ध झारखंड बनाने का लिया है संकल्प
गिरिडीह में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, विधायक सुदिव्य सोनू, सरफराज अहमद, माले विधायक बिनोद सिंह आदि नेता शामिल हुए. लेकिन इस कार्यक्रम में आमंत्रित केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, आजसू नेता और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी अनुपस्थित रहे.
क्या कहते हैं बीजेपी के नेता
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम पर तंज कसते हुए पूर्व सीएम और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह सिर्फ और सिर्फ प्रोपेगैंडा है. सरकार ने पिछले तीन वर्षों में कुछ काम नहीं किया है. अब अखबार में फोटो खिंचाने और लोगों को दिखाने के लिए यह आयोजित किया जा रहा है. बाबूलाल ने कहा कि जनता समझदार है और सरकार की नियत को समझ रही है. उन्होंने अमित अग्रवाल मामले में ईडी की कारवाई को सही बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीबीआई जांच रोकवाने के लिए भारी भरकम पैसे खर्च कर वकीलों को रखा और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की. अधिवक्ता राजीव कुमार की गिरफ्तारी प्रकरण में भी कहीं ना कहीं अमित अग्रवाल का ही हाथ रहा है जो उनके बनाये जाल में फंस गए. अब चीजें धीरे धीरे साफ हो रही है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री जनता को किन किन बातों का जवाब देते फिरेंगे. राज्य में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति हो या केंद्र की योजनाओं को जानबूझकर लटकाने का मामला हो जनता तो सवाल करेगी.