रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. सातवें दिन भी विपक्षी दल की ओर से सदन के बाहर बिजली की लचर व्यवस्था और महिला सुरक्षा, हत्या और दुष्कर्म जैसे मुद्दे को लेकर सरकार को सदन के अंदर घेरने की तैयारी में दिखे. विपक्ष लगातार राज्य सरकार को घेरने को लेकर सदन में जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर मोर्चा खोले हुए है.
रांची: बिजली की लचर व्यवस्था और महिला प्रताड़ना को लेकर विपक्षी दल ने सदन के बाहर किया प्रदर्शन - बिजली के लचर व्यवस्था और महिला प्रताड़ना को लेकर प्रदर्शन
विपक्षी दल ने सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. बिजली की लचर व्यवस्था और महिला प्रताड़ना को लेकर सरकार को सदन के अंदर और बाहर घेरने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें-झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न, विशेषज्ञों ने रखी अपनी-अपनी राय
सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी विधायक अमित मंडल ने पूजा भारती हत्याकांड को लेकर सरकार को घेरने का काम किया. इस दौरान अमित मंडल विरोध स्वरूप अपने हाथ को रस्सी से बांधकर सदन के बाहर पूजा भारती हत्याकांड का विरोध करते नजर आए. अमित मंडल ने कहा कि एक होनहार मेडिकल की छात्रा के हाथ-पांव बांधकर निर्मम हत्या कर पतरातू डैम में फेंक दिया जाता है और प्रशासन कहती है कि हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या है.
अमित मंडल ने कहा कि वो राज्य सरकार से पूछना चाहते हैं कि राज में महिलाएं और बहनें कितनी सुरक्षित हैं. जिस तरीके से दुष्कर्म और महिला अत्याचार के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. आखिर कब राज्य की महिला और बेटियों को सुरक्षा मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सदन के बाहर भी उठाने का काम किया जाएगा. पूजा भारती मामले की जल्द से जल्द सीबीआई जांच की मांग करता हूं.
बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि राज्य में बिजली की लचर व्यवस्था है. हर महीने बिजली बिल समय से आती नहीं है और बिजली बिल जमा नहीं करने को लेकर लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द जिन लोगों को बिजली बिल को लेकर गिरफ्तार कियगा गया है, उन लोगों को रिहा किया जाए. इसके साथ ही राज्य सरकार अपने बिजली की व्यवस्था में सुधार करते हुए प्रत्येक माह बिजली बिल लोगों को देने का काम करें.