रांची, पलामू, साहिबगंज: झारखंड समेत देशभर में सीएए और एनआरसी का मामला थमने का नाम नहीं ले रही. राजधानी रांची, पलामू और साहिबगंज में सीएए और एनआरसी को लेकर कई सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में भारी मात्रा में लोग एकजुट होकर विरोध कर रहे. इस दौरान लोगों ने आजादी-आजादी के नारे भी लगाए.
रांची में लगे आजादी-आजादी के नारे
राजधानी रांची के राजभवन के समीप एनआरसी और सीएए को लेकर अमिया समेत कई सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में भारी संख्या में लोग जुटे हुए. जहां बिहार के नेता पप्पू यादव शामिल हुए और मौके पर लोगों को संबोधित भी किया. इस दौरान लोगों ने आजादी-आजादी के जमकर नारे भी लगाए. गौरतलब है कि इन दिनों पूरे देश भर में एनआरसी और सीएए का विरोध जारी है. पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह लड़ाई जारी रहेगी और अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा बल्कि आर-पार की लड़ाई होगी.
पलामू में निकाला गया जुलूस
पलामू में नागरिक संसोधन कानून के खिलाफ बड़ा जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व साझा मंच कर रहा था, जुलूस को वामपंथी संगठनों का भी समर्थन मिला है. जुलूस में अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्री जॉन द्रेज भी शामिल हुए. जुलूस पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान से निकला गया और पूरे शहर का भ्रमण किया.