रांची: झारखंड में अफीम की खेती और उनके तस्करों पर लगाम लगाने के पुलिस की तरफ से बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर तस्कर लेमसा मुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया है. राज्य सरकार ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 3(1) के तहत लेमसा मुंडा को गिरफ्तार कर छह माह के लिए रांची के बिरसा मुंडा जेल भेजने का आदेश दिया था. गृह विभाग का आदेश मिलने के बाद खूंटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजी है.
अफीम तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तस्कर लेमसा मुंडा गिरफ्तार - रांची न्यूज
झारखंड में अफीम की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की गई है. तस्कर लेमसा मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राज्य सरकार के गृह विभाग के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें:- खूंटी में अफीम तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी, अब तक 56 कारोबारियों की हुई धरपकड़
पूर्व में जेल जा चुका है लेमसा: मिली जानकारी के अनुसार, लेमसा मुंडा के खिलाफ नशे के कारोबार से जुड़े दो केस दर्ज थे. पूर्व में पुलिस ने उसे 122 किलोग्राम डोडा के साथ गिरफ्तार किया था. बाद में अफीम की तस्करी के एक केस में भी लेमसा को जेल भेजा गया था. लेमसा को खूंटी पुलिस ने उसके गांव गांडीगांव मारंगहादास से गिरफ्तार किया, इसके बाद निरोधात्मक कार्रवाई के तहत उसे रांची जेल भेज दिया.