रांची: कृषि कानून के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के किसान सड़कों पर डटे हुए हैं, लेकिन झारखंड में इस कृषि कानून को लेकर किसी भी प्रकार का किसानों के द्वारा प्रदर्शन या विरोध खुलकर देखने को नहीं मिल रहा है. झारखंड के किसान इस कानून को किस तरीके से देखते हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने किसानों से बातचीत की और जानने की कोशिश की आखिर इस कृषि कानून का झारखंड के किसान किस तरीके से देखते हैं. इस कानून से किसानों को लाभ होगा या फिर नुकसान इन तमाम चीजों को लेकर बातचीत की गई, जिसको लेकर किसानों का मिलाजुला राय देखने को मिला.
रांची जिले के कांके प्रखंड के किसान रामलगन की माने तो केंद्र सरकार के द्वारा लागू किए गए यह कृषि कानून को लेकर किसान को अभी तक पूरी तरह से जानकारी नहीं है कि इस कानून के लागू होने से किसानों को किस तरह का से लाभ होगा या फिर हानि. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसको लेकर सरकार को किसानों को जागरूक करना चाहिए. झारखंड में इस बिल को लेकर किसी भी प्रकार के आंदोलन नहीं होने पर उन्होंने कहा कि झारखंड में सीमांत किसान हैं. ऐसे में वह छोटे-छोटे जोत वाले किसान खेती करते हैं.