झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंडः जल्द शुरू हो सकती हैं ओपीडी सेवाएं, स्वास्थ विभाग ने जारी किए निर्देश - झारखंड में ओपीडी सेवाएं

राज्य में कई अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बंद पड़ी हुई हैं, जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं यह स्पष्ट निर्देश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हैं कि अविलंब ओपीडी सेवाएं बहाल की जाएं ताकि मरीजों को परेशानी कम हो सकें.

OPD services will open soon in Ranchi
स्वास्थ विभाग

By

Published : May 23, 2020, 8:15 AM IST

रांचीः राज्य में कई अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बंद पड़ी हुई हैं, जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोविड-19 के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने अपने-अपने हिसाब से ओपीडी सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया था, जिसको लेकर सूत्रों के हवाले से स्वास्थ सचिव के कार्यालय से यह जानकारी मिली है कि ओपीडी सेवाएं को बंद करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं दिया गया था बल्कि अस्पताल प्रबंधन ने अपनी समस्या को देखते हुए बंद करवाया था.

ये भी पढ़ें-विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुए हेमंत सोरेन, कहा- मील का पत्थर साबित होगा MNREGA

वहीं, यह स्पष्ट निर्देश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किया गया है कि अविलंब ओपीडी सेवाएं बहाल की जाएं, ताकि मरीजों का परेशाना कम हो सकें. हालांकि अभी तक किसी तरह का कोई निर्णय इस पर नहीं लिया गया है, लेकिन यह माना जा सकता है कि जल्द ही अब ओपीडी सेवाएं सभी अस्पतालों की शुरू कर दी जाएंगी, ताकि मरीज अस्पताल में आकर अपना चिकित्सा परामर्श ले सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details