झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

BJP-AJSU को लेकर माथुर ने किया स्पष्ट, कहा- जब टूट गया गठबंधन तो अब बातें क्या करनी - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर बीजेपी और आजसू के बीच सीट को लेकर चल रही खींचतान पर रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रभारी ओपी माथुर ने साफ तौर पर कहा कि पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि गठबंधन टूटने की बातें हो चुकी हैं तब फिर उस पर चर्चा करने से क्या फायदा.

ओपी माथुर और सुदेश महतो

By

Published : Nov 16, 2019, 9:28 PM IST

रांची: प्रदेश में एनडीए के घटक दल बीजेपी और आजसू पार्टी के बीच चल रही खींचतान पर तस्वीर साफ हो गई है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रभारी ओपी माथुर ने साफ तौर पर कहा कि जब यह गठबंधन टूटने की बातें हो चुकी हैं तब फिर उस पर चर्चा करने से क्या फायदा. बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि इस बाबत उन्होंने और कुछ क्लियर नहीं किया.

झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी ओपी माथुर

जोर शोर से तैयारी
वहीं, राज्य में विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर उन्होंने साफ कहा कि हर बूथ पर बीजेपी की तैयारी चल रही है और मकसद मैक्सिमम वोटिंग कराना है. एक सवाल के जवाब में माथुर ने कहा कि प्रधानमंत्री की कम से कम 5 से 6 सभाएं चुनाव के दौरान होंगी और इनकी संख्या बढ़ भी सकती है.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: मेनका सरदार, कुणाल षाड़ंगी सहित 13 लोगो ने किया नामांकन

पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा करेंगे सभा
उन्होंने कहा कि पार्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह सरीखे नेताओं की सभाओं को लेकर तैयारी चल रही है. वहीं सरयू राय के सवाल पर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इसकी पूरी जानकारी लेने के बाद ही वह कुछ बोलने की स्थिति में होंगे.

ये भी पढ़ें-साइबर क्राइम के गढ़ में पुलिस की धमक, 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार

आजसू ने सौंपी थी लिस्ट
दरअसल, प्रदेश में बीजेपी और आजसू का लंबे समय से गठबंधन था. 2019 में होने वाले इस विधानसभा चुनाव को लेकर आजसू ने 17 विधानसभा सीटों पर लड़ने की इच्छा जाहिर की थी और बीजेपी को एनडीए गठबंधन के सहयोगी के रूप में इससे जुड़ी एक लिस्ट सौंपी थी. वहीं इस मामले पर बीजेपी ने असमर्थता जताई. उसके बाद से दोनों दल आमने-सामने हो गए. आजसू ने उन सीटों पर भी अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए जहां बीजेपी पहले से प्रत्याशी उतार चुकी है. हालांकि अब तक दोनों में से किसी दल के शीर्ष नेता ने गठबंधन को लेकर कोई बयान नहीं दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details