रांची: जगुआर को छोड़ राज्य में कहीं भी पुलिस नहीं पहनेगी चितकबरी वर्दी, आदेश जारी
मंगलवार को झारखंड पुलिस में वर्दी पहनने को लेकर नई गाइडलाइंस तय कर दी है. राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि चितकबरा वर्दी सिर्फ जगुआर के अधिकारी और जवान ही पहनेंगे.
रांची:झारखंड पुलिस में वर्दी पहनने को लेकर नई गाइडलाइंस तय हुई है. मंगलवार को राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि चितकबरा वर्दी सिर्फ जगुआर के अधिकारी और जवान ही पहनेंगे.
बैठक में एडीजी संचार सेवाएं अजय कुमार सिंह, एडीजी रेल प्रशांत सिंह, एडीजी आरके मल्लिक, मुरारीलाल मीणा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. बैठक में तय हुआ कि कैमोफ्लेग (चितकबरा) वर्दी सिर्फ जगुआर के कर्मी ही पहन पाएंगे. नक्सल अभियान या छापेमारी के दौरान जिलों के पुलिसकर्मी अगर चितकबरा वर्दी पहनते हैं तो वह जगुआर की वर्दी से अलग होगा. चौक चौराहों पर चितकबरा वर्दी पहनन कर सहायक पुलिसकर्मियों के ड्यूटी करने पर पूरी तरह रोक लगाने की बात कही गई है. पुलिसकर्मियों की वर्दी में एकरूपता लाने को लेकर भी जिलों के एसपी को निर्देश देने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजने का फैसला अधिकारियों ने लिया है.