झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई सफल, 74 % विद्यार्थियों तक पहुंचाई जा रही स्टडी मैटेरियल - लॉकडाउन के दौरान झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई

झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए व्हाट्सएप और दूरदर्शन के माध्यम से ऑनलाइन पठन-पाठन संचालित कर रही है. रांची जिले की बात करें तो इस मामले में यह जिला सबसे बेहतर कर रहा है. अब तक 74 फीसदी बच्चों तक ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल पहुंचाई जा रही है और इससे विद्यार्थी लाभान्वित भी हो रहे हैं.

government schools of Jharkhand during lockdown
झारखंड में ऑनलाइन पढ़ाई

By

Published : Jun 13, 2020, 10:22 PM IST

रांची: कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मद्देनजर राज्य के सरकारी स्कूलों के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों में पठन-पाठन ठप है. लेकिन ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करवाई जा रही है. राज्य सरकार के शिक्षा विभाग भी तमाम सरकारी स्कूलों तक विभिन्न माध्यमों से ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल पहुंचा रही है और इसमें कहीं ना कहीं सफलता भी मिली है.

देखें पूरी खबर

सरकारी स्कूलों में व्हाट्सएप के अलावा दूरदर्शन के जरिए भी स्टडी मैटेरियल पहुंचाई जा रही है. राज्य के रांची जिला सबसे टॉप पर है. 74 फीसदी बच्चों तक यह व्यवस्था सुचारू तरीके से संचालित हो रही है. यह आंकड़ा जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से जारी हुआ है. जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिन्हा का कहना है कि इस व्यवस्था को सुचारू करने के लिए राज्य के सरकारी स्कूल भी मेहनत कर रहे हैं और विद्यार्थी भी आगे आकर इस व्यवस्था का लाभ ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें-अब कोरोना से लड़ेगा 'पॉलीमेरिक सुपर हाइड्रोफोबिक कोटिंग', हर कपड़ा बनेगा पीपीई किट

हलांकि अभी भी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक इस व्यवस्था को पहुंचाने में कठिनाई हो रही है. लेकिन लॉकडाउन समाप्त होने के बाद उन विद्यार्थियों के लिए अलग से क्लासेस की भी व्यवस्था करने की योजना विभाग ने की है. 3 महीने के अतिरिक्त क्लासेस भी ली जाएगी और उन तक पठन-पाठन की सामग्री की हार्ड कॉपी भी शिक्षक पहुंचाने की कोशिश करेंगे.

कुल मिलाकर कहें तो इस व्यवस्था को सफल बनाने में शिक्षक और विद्यार्थी दोनों की भागीदारी है. इस मामले में विभाग भी शिक्षकों को हरसंभव मदद कर रही है, ताकि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों तक पठन-पाठन की सामग्री पहुंचाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details