रांची: कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मद्देनजर राज्य के सरकारी स्कूलों के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों में पठन-पाठन ठप है. लेकिन ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करवाई जा रही है. राज्य सरकार के शिक्षा विभाग भी तमाम सरकारी स्कूलों तक विभिन्न माध्यमों से ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल पहुंचा रही है और इसमें कहीं ना कहीं सफलता भी मिली है.
सरकारी स्कूलों में व्हाट्सएप के अलावा दूरदर्शन के जरिए भी स्टडी मैटेरियल पहुंचाई जा रही है. राज्य के रांची जिला सबसे टॉप पर है. 74 फीसदी बच्चों तक यह व्यवस्था सुचारू तरीके से संचालित हो रही है. यह आंकड़ा जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से जारी हुआ है. जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिन्हा का कहना है कि इस व्यवस्था को सुचारू करने के लिए राज्य के सरकारी स्कूल भी मेहनत कर रहे हैं और विद्यार्थी भी आगे आकर इस व्यवस्था का लाभ ले रहे हैं.