झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मारवाड़ी कॉलेज में ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव, तीन माह में 150 विद्यार्थियों का चयन - मारवाड़ी कॉलेज का ऑनलाइन प्लेसमेंट

ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्लेसमेंट भी अब कराया जा रहा है. रांची के मारवाड़ी कॉलेज(marwari college) के विद्यार्थियों को इसमें अधिक सफलता मिली है. कोरोना काल के इस 3 महीने के अंदर लगभग 150 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों में हुआ है.

marwari college students got benefit from online placements in ranchi
मारवाड़ी कॉलेज

By

Published : May 31, 2021, 9:52 PM IST

रांची:ऑनलाइन सुविधा का कुछ शिक्षण संस्थान बेहतर तरीके से उपयोग कर रहे हैं. रांची के मारवाड़ी कॉलेज(marwari college) में ऑनलाइन पठन-पाठन परीक्षा के साथ विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव के जरिये नौकरियां दिलाई जा रहीं है. लॉकडाउन के 3 महीने के समय के दौरान यहां के विद्यार्थी पिरामल स्वास्थ्य, कॉग्निजेंट, एचसीएल, विप्रो, टीसीएस, जेपी मॉर्गन जैसे कई बड़े कंपनियों में चयनित हुए हैं. इसके साथ ही कई कंपनियों ने ऑनलाइन प्लेसमेंट के लिए कॉलेज से संपर्क भी साधा है.

ये भी पढ़ें-मारवाड़ी कॉलेज के यूजी के छात्रों को सुनहरा मौका, विप्रो देगी ऑनलाइन प्लेसमेंट

स्वास्थ्य सलाहकार अधिकारी के पद पर 56 विद्यार्थियों का चयन

रांची में ही पिरामल स्वास्थ्य की ओर से स्वास्थ्य सलाहकार अधिकारी के पद पर 56 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. सोमवार को 133 आवेदकों में से 18 का चयन किया गया है. झारखंड सरकार के मेडिकल हेल्पलाइन 104 के लिए कई विद्यार्थियों का चयन किया गया है.

मारवाड़ी कॉलेज और डोरंडा कॉलेज में प्रिंसिपल नियुक्ति
इधर, मारवाड़ी कॉलेज(marwari college) के प्रिंसिपल डॉ. उमेश चंद्र मेहता सोमवार को सेवानिवृत्त हुए हैं. कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर डॉक्टर जी पी वर्मा को फिलहाल कॉलेज का प्रिंसिपल का पदभार दिया गया है. डोरंडा कॉलेज के साइकोलॉजी डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जीवा को प्रोफेसर इंचार्ज नियुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details