झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में ऑनलाइन मेंटरशिप वर्कशॉप का आयोजन, कुल 10 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा - रांची में ऑनलाइन मेंटरशिप वर्कशॉप का आयोजन की खबर

रांची में दो दिवसीय ऑनलाइन मेंटरशिप वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड के अलग-अलग जिले से कुल 10 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

online mentorship workshop organized in ranchi
ऑनलाइन मेंटरशिप वर्कशॉप का आयोजन

By

Published : Dec 5, 2020, 4:32 PM IST

रांची: केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना इंस्पायर अवार्ड मानक स्कीम के संपूर्ण क्रियान्वयन को लेकर दो दिवसीय ऑनलाइन मेंटरशिप वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस आयोजन में झारखंड के जमशेदपुर से तीन, नक्सल प्रभावित लातेहार जिला से दो, हजारीबाग, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा और रांची जिले के एक-एक, कुल 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

देखें पूरी खबर


राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन
इंस्पायर अवार्ड मानक स्कीम के तहत विद्यार्थियों के अंदर वैज्ञानिक सोच बढ़ाने के उद्देश्य से उनके बीच राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है. हर साल इस आयोजन में देश भर के विद्यार्थी शामिल होते हैं लेकिन इस बार का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है. इस स्कीम के तहत जुड़ने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए सरकार की ओर से राशि दी जाती है. इस बार इस योजना में झारखंड के विद्यार्थियों का बेहतर प्रदर्शन है. हालांकि, राष्ट्रीय स्तर पर अभी भी प्रदर्शन होना बाकी है और उसकी तैयारी केंद्रीय स्तर पर की जा रही है. केंद्र की ओर से दो दिवसीय एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में झारखंड के विभिन्न जिलों के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. सेमिनार के दूसरे दिन इन अभ्यर्थियों को संबंधित अधिकारियों की ओर से कई निर्देश भी दिया गया है.

ये भी पढ़े-गिरिडीह: बाबूलाल मरांडी के भाई के बिगड़े बोल, एसडीएम पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

दक्षिणी छोटानागपुर के शिक्षा उप निदेशक अरविंद विजय बिलुंग ने कहा कि झारखंड का नाम रोशन करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भी झारखंड के मेधावी अभ्यर्थी बेहतर करेंगे. 2019- 20 में विद्यालय जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं से बेहतर प्रदर्शन और आइडिया लेकर राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित प्रतियोगिता में भी उनका प्रदर्शन बेहतर होगा. इसकी पूरी तैयारी विभाग की ओर से की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details