झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में खुला प्याज सुविधा केंद्र, 60 रुपए प्रति किलो मिलेगा प्याज - रांची में खोले गए प्याज सुविधा केंद्र

बढ़ते प्याज की कीमतों को देखते हुए राजधानी में प्याज सुविधा केंद्र खोलने की तैयारी की जा रही है. जहां 60 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज मुहैया कराई जा रही है. शहर के पंडरा बाजार समिति, कचहरी और विकास भवन में सुविधा केंद्र शुरू कर दिया गया है.

प्याज सुविधा केंद्र

By

Published : Nov 7, 2019, 7:02 PM IST

रांची: बढ़े प्याज की कीमतों से आम लोगों को राहत देने के लिए राजधानी के तीन स्थानों पर गुरुवार को सुविधा केंद्र खोल दिया गया है. जहां 60 रुपये प्रति किलो की दर से आम लोगों को प्याज मिल सकेगी. वहीं थोक मंडी के हिसाब से प्याज की कीमत में फेरबदल किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

60 रुपये प्रति किलो मिलेगा प्याज
राजधानी में बढ़े प्याज की कीमत से आम लोगों को राहत देने के लिए आखिरकार शहर के तीनों स्थानों पर सुविधा केंद्र खोल दिया गया है. जहां 60 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज मुहैया कराई जा रही है. शहर के पंडरा बाजार समिति, कचहरी और विकास भवन में सुविधा केंद्र शुरू कर दिया गया है, ताकि लोग प्याज के बाजार मूल्य से कम मूल्य पर खरीदारी कर सकें.

ये भी पढ़ें-प्याज की बढ़ी कीमतों ने लोगों को रुलाया खून के आंसू, सुविधा केंद्र में लटका है ताला

3 स्थानों में सुविधा केंद्र खोला गया
कृषि उत्पाद बाजार समिति के पणन सचिव अभिषेक आनंद ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि शहर के 3 स्थानों में सुविधा केंद्र में प्याज मुहैया कराई गई है. जो 60 रुपये प्रति किलो की दर से दी जाएगी. उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य में नासिक से प्याज आयात किया जाता है, लेकिन वह लगातार हो रही बारिश की वजह से प्याज की कीमतों में उछाल आया है. ऐसे में थोक मंडी में प्याज की कीमत के आधार पर सुविधा केंद्र में बाजार से कम मूल्य पर प्याज मुहैया कराए गए हैं. इसके साथ ही पहले की तरह शहर के अन्य स्थानों पर भी कम मूल्य पर प्याज मिल सके. इसके लिए सुविधा केंद्र खोले जाने की भी तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details