रांची: नामकुम के हाईटेंशन कॉलोनी में एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद मेडिकल टीम ने परिवार के सभी सदस्यों की जांच कराई है. इसकी रिपोर्ट अभी मिलना बाकी है, युवती के बड़े भाई के रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. भाई-बहन के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है.
रांची: हाईटेंशन कॉलोनी में एक युवती निकली कोरोना पॉजिटिव, भाई भी हुआ पॉजिटिव
रांची के हाईटेंशन कॉलोनी में एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद घर के सभी सदस्यों की कोरोना जांच कराई गई है. रिपोर्ट आने के बाद उसका भाई भी कोरोना पॉजिटिव निकला. जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.
ये भी देखें- तीन साल की बच्ची ने दी कोरोना को मात, डॉक्टरों ने अस्पताल में की थी खेलने की व्यवस्था
स्थानीय युवकों ने कॉलोनी को बांस लगाकर सील कर दिया है. इन लोगों के ने बताया कि कोरोना मरीज निकलने के बाद अब थाना से मरीज का घर सील नहीं किया जा रहा है. लोगों की मदद से मरीज के घर जाने वाले रास्ते को सील कर दिया है. धीरे-धीरे कोरोना इन क्षेत्रों में भी पांव पसारना शुरू कर दिया है. लगातार मेडिकल टीम बाहर से आए लोगों की जांच-पड़ताल कर रही है. हाईटेंशन कॉलोनी को सेनेटाइज करने का काम बुधवार से नामकुम थाना के नेतृत्व में किया जाएगा.