रांची: राजधानी के मेन रोड और अपर बाजार में जाम की समस्या को खत्म करने के लिहाज से रविवार से ट्रैफिक व्यवस्था में फेरबदल किया गया है. जिसके तहत मेन रोड और अपर बाजार की 10 सड़कें वन वे कर दी गईं हैं.
आम लोगों को वन वे सड़कों की जानकारी मिले इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ आम छात्र भी प्रयास कर रहे हैं. अपर बाजार में जिस सड़क को वन वे किया गया है वहां ट्रैफिक कॉन्सटेबल को तैनात किया गया है. अपर बाजार के गांधी चौक के पास तैनात ट्रैफिक कॉन्स्टेबल केशव सिंह यादव ने बताया कि शुरुआती दौर में आम लोगों को थोड़ी परेशानी हो रही है लेकिन उन्हें वन वे कि जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि कई लोग ट्रैफिक नियम का पालन कर रहे हैं जबकि कई लोगों से जबरन नियम पालन करवाया जा रहा है.
छात्र कर रहे कॉन्स्टेबल की मदद
ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने बताय कि लोगों में जानकारी का अभाव है, इसलिए उन्हें परेशानी हो रही है. वहीं, ट्रैफिक कॉन्स्टेबल की सहायता में स्थानीय छात्र भी तैनात हैं. छात्र हर्ष ने इस बाबत कहा कि सभी जानते हैं कि अपर बाजार में जाम की समस्या रहती है. ऐसे में वन वे होने से जाम की समस्या से निजात मिलेगी.
ये भी पढ़ें-रांची के मेन रोड पर सिटी बस का परिचालन शुरू, यात्रियों में खुशी तो ई-रिक्शा चालक नाराज
यह सड़कें हुई वन वे
- पुरुलिया रोड से अपर बाजार की ओर जाने वाली गाड़ियां लालजी हिरजी रोड से होते हुए अपर बाजार की ओर जाएंगी, लेकिन इस रोड से मेन रोड वापस नहीं जाया जा सकता है.
- मेन रोड से बड़ा तालाब की ओर जाने वाले वाली गाड़ियां विष्णु गली होते हुए जाएगी, लेकिन इस रोड से वापस मेन रोड नहीं आ पाएगी.
- बड़ा तालाब, अपर बाजार, टेलीफोन एक्सचेंज रोड से मेन रोड आने वाले वाली गाड़िया एसएन गांगुली रोड और बुधिया गली से होते हुए मेन रोड आएंगी.
- शहीद चौक से किशोरी यादव चौक जाने वाले वाली गाड़ियां पुस्तक पथ, गांधी चौक, महावीर चौक होते हुए किशोरी यादव चौक पहुंचेगी.
- मैकी रोड से राज भवन के गेट नंबर 3 के सामने श्रद्धानंद चौक की ओर जाने वाली गाड़ियां मैकी रोड, महावीर चौक, श्रद्धानंद रोड होते हुए यूनिवर्सिटी गेट के सामने मेन रोड निकलेंगी.
- पुस्तक पथ से जैन मंदिर की ओर जाने वाले फीडर रोड में गाड़ी ले जा सकेंगे, लेकिन जैन मंदिर से पुस्तक पद की ओर नहीं आ सकेंगे.
- दुर्गा मंदिर से चुरूवाला की ओर आने वाली गाड़ियां आ सकेंगी, लेकिन उसी रास्ते वापस नहीं जा सकेंगी.
- नॉर्थ मार्केट रोड से जालान रोड की ओर आने वाली गाड़ियां फीडर रोड जा सकेंगी, लेकिन वापस इसी रोड से नहीं आ सकेंगी.
- महावीर चौक से किशोरी यादव चौक जाने के लिए मैकी रोड के लिए पहले फीडर रोड का इस्तेमाल किया जा सकेगा.