रांचीःबिरसा मुंडा एयरपोर्ट को लगातार उड़ाने की धमकी दी जा रही है. इस धमकी से रांची पुलिस और एयरपोर्ट अथॉरिटी दोनों परेशान हैं. एक सप्ताह में 4 बार रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है. इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. लेकिन अब तक मुख्य आरोपी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ सका है.
यह भी पढ़ेंःतीसरी बार रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, पुलिस नहीं कर पा रही नंबर ट्रेस
रांची पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक जिस व्यक्ति द्वारा लगातार रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी जा रही है, उसकी पहचान हो चुकी है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग रहा है. मिली जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति द्वारा लगातार रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी जा रही है, वह एक सिरफिरा व्यक्ति है. लेकिन तकनीकी रूप से दक्ष है. तकनीकी रूप से दक्ष होने की वजह से ही पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहा है.