झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची एयरपोर्ट को लगातार मिल रही उड़ाने की धमकी मामले में एक संदिग्ध हिरासत में तो दूसरे की तलाश - Ranchi news

रांची एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी देने वाले एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, जिससे रांची पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि, इस मामले के मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

Ranchi airport
रांची एयरपोर्ट

By

Published : Aug 2, 2022, 2:13 PM IST

Updated : Aug 2, 2022, 2:22 PM IST

रांचीःबिरसा मुंडा एयरपोर्ट को लगातार उड़ाने की धमकी दी जा रही है. इस धमकी से रांची पुलिस और एयरपोर्ट अथॉरिटी दोनों परेशान हैं. एक सप्ताह में 4 बार रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है. इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. लेकिन अब तक मुख्य आरोपी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ सका है.

यह भी पढ़ेंःतीसरी बार रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, पुलिस नहीं कर पा रही नंबर ट्रेस

रांची पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक जिस व्यक्ति द्वारा लगातार रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी जा रही है, उसकी पहचान हो चुकी है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग रहा है. मिली जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति द्वारा लगातार रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी जा रही है, वह एक सिरफिरा व्यक्ति है. लेकिन तकनीकी रूप से दक्ष है. तकनीकी रूप से दक्ष होने की वजह से ही पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहा है.

देखें पूरी खबर


रांची पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसके नाम से धमकी देने वाला सिम कार्ड लिया गया है. हालांकि हिरासत में लिए गए व्यक्ति इस बात से अंजान है कि उसके नाम का सिम कार्ड कैसे कोई दूसरा यूज कर रहा है. फिलहाल पुलिस हिरासत में लिये संदिग्ध से पूछताछ कर रही है.

रांची एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार अब तक चार बार उड़ाने की धमकी मिली है. दो बार मैसेज के जरिए और दो बार कॉल कर धमकी दी गई है. मैसेज में लिखा गया है कि यदि 20 लाख रुपये नहीं दिया गया तो एयरपोर्ट को बम से उड़ा देंगे. एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. बता दें कि 28, 29 जुलाई और 1 अगस्त को एक ही मोबाइल नंबर से धमकी दी गई है. इस धमकी के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन अलर्ट है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Last Updated : Aug 2, 2022, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details