झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में झारखंड आर्म्ड फोर्स के दफ्तरी ने किया सुसाइड, वजहों का खुलासा नहींं - रांची के डोरंडा

रांची के डोरंडा स्थित जैप वन में कार्यरत एक दफ्तरी ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

one police personnel committed suicide in ranchi
one police personnel committed suicide in ranchi

By

Published : May 22, 2022, 9:44 AM IST

रांचीः राजधानी के डोरंडा स्थित जैप वन में कार्यरत दफ्तरी ने अपने ही घर के कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. 40 वर्षीय मृणाल बनर्जी का फंदे से लटका शव उनके घर से बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

क्या है पूरा मामलाःरांची के डोरंडा थाना प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि शनिवार की देर रात जैप से सूचना दी गई कि मृणाल बनर्जी नामक व्यक्ति ने अपने ही कमरे मे फांसी लगा ली है. जिसके बाद पुलिस ने जांच के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. देर रात होने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है.

कमरा बंद किया और कार लिया सुसाइडः40 वर्षीय मृणाल बनर्जी जैप कैंपस में ही रहा करता था. उनकी पत्नी भी जैप में ही नौकरी करती है. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि रात में वो अपने कमरे में सोने चले गये थे, वो कुछ काम में व्यस्त थी. देर रात जब वो भी कमरे में गई तो उनके पति फांसी के फंदे से झूलते मिले. यह देख कर वह चिल्लाने लगी. आवाज सुन कर आस पास के लोग भी दौड़ कर वहां पहुंचे, लेकिन तब तक उनके पति की मौत हो चुकी थी.

जांच में जुटी पुलिसःमृणाल बनर्जी जैप में दफ्तरी के पद पर कई वर्षों से तैनात थे. साथ ही बच्चों को पढ़ाने का काम भी किया करते थे. उनकी पत्नी भी उन्ही के विभाग में कार्यरत थी. दोनों के बीच किसी तरह का तनाव भी नहीं था. इसके बावजूद मृणाल बनर्जी ने क्यों सुसाइड किया यह सवाल है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. मामले में अभी तक परिवार वालों की तरफ से थाने में कोई लिखित आवेदन भी नहीं दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details