रांचीः जिले के नामकुम के मुंड़गढ़ा राधाकृष्ण मंदिर के पास एक दिल दहला देने वाली घटना बीती रात को घटी. लॉकडाउन के कारण लगभग छह महीने से भादो मुंडा की खड़ी बस में एक अज्ञात व्यक्ति के आग लगाने से बस पूरी तरह जलकर राख हो गई. वहीं, उस बस में सो रहे रामजी प्रसाद की जल कर मृत्यु हो गई.
रांचीः बस में सोया था शख्स, आग लगने से हुई मौत - रांची में आगजनी में एक की मौत
08:46 October 26
बस में एक शख्स जिंदा जला
आग लगने की जानकारी अगल बगल वाले लोगों को होने पर उन्होंने आग बुझाने की कोशिश भी की लेकिन सफल नहीं हो सके. बाद में लोगों ने पुलिस को और अग्निशमन दल को भी फोन किया तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी. पुलिस जब तक पहुंची तब तक बस में सोया व्यक्ति पूरी तरह से जल चुका था. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह व्यक्ति नशे का लती था और कुछ दिन से ही बस में सो रहा था.
ये भी पढ़ें-नौकरी की मांग कर रहे विभिन्न अभ्यर्थी के लिए पूर्व की सरकार दोषी, CM के सामने रखेंगे समस्या: रामेश्वर उरांव
सूचना पर नामकुम थाना पुलिस के साथ डीएसपी हेडक्वार्टर मौके पर पहुंचे और जांच के लिए FSL टीम को बुलाया. आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे असामाजिक तत्वों की ओर से आग लगाने की आशंका जताई है. इस कारण पुलिस एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच करवा रही है ताकि पता चल सके कि वारदात करने वाले असामाजिक तत्व कौन थे .