रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र के न्यू एरिया गांधी नगर हिनू में रहने वाले 45 वर्षीय सुबीर राय ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबीर राय रांची के तुपुदाना इलाके में नर्सरी चलाते थे.
फंदे में लटक कर दे दी जान
परिजनों को इस बात की जानकारी तब मिली जब वो सुबह देर तक नहीं जग ने की वजह से सुबीर को उठाने उनके कमरे में गए. परिजन जैसे ही कमरे में गए वो देख हैरान रह गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.