रांची: नामकुम के रामपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने कार और बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें एक की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गया. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. वहीं, ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. यह ट्रक रांची से टाटा की ओर जा रही थी, नियंत्रण खोने के कारण ये हादसा हुआ. इसकी वजह से एक स्कॉर्पियो सहित कई लोगों को घायल किया है.
बताया जा रहा है कि यह घटना नामकुम थाना से 1 किलोमीटर आगे रामपुर चौक के पास की है. स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं. वहीं, कई घायल लोगों की हाथ पांव में भी चोटें आई है, जिन्हें नामकुम थाना और एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल भेज दिया है. जिसमें से 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.