रांची: बुंडू-तमाड़ इलाके में हर दिन दुर्घटनाएं आम हो गई हैं. सोमवार सुबह से अब तक तीन अलग-अलग क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए बुंडू अस्पताल लाया गया. जबकि दो व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें रांची रेफर कर दिया गया है.
12 से ज्यादा लोग घायल
राहे ओपी क्षेत्र के तमाड़ कोदाडीह निवासी एक ऑटो में सवार होकर राहे के बूरुडीह सरात के कार्यक्रम में गए थे. कार्यक्रम से वापस तमाड़ आने के दौरान राहे ओपी के पास तीखे मोड़ में ऑटो का संतुलन बिगड़ने से वो पलट गई और एक व्यक्ति की मौत हो गई, ऑटो में सवार अन्य सभी ग्रामीण घायल हो गए.