झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची से कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, 2008 से आश्रम में अनाथ बताकर रह रहा था - केरेडारी पुलिस

रांची के तुपुदाना में आश्रम में छिपकर रह रहे कुख्यात नक्सली को हजारीबाग के केरेडारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली लालजीत गंझू खुद को अनाथ बताकर रह रहा था.

तुपुदाना ओपी रांची

By

Published : Oct 22, 2019, 7:36 AM IST

रांची: तुपुदाना स्थित भारत सेवा आश्रम में हजारीबाग का कुख्यात नक्सली पहचान छिपाकर रह रहा था. जिसे हजारीबाग के केरेडारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली माओवादी संगठन से जुड़ा लालजीत गंझू उर्फ सूरज गंझू उर्फ लाल है. उसे गिरफ्तार कर केरेडारी पुलिस हजारीबाग ले गई.

अनाथ बता रह रहा था
लालजीत गंझू खुद को अनाथ बताकर आश्रम में पिछले जुलाई महीने से रह रहा था. वह भारत सेवा आश्रम का वाहन चलाता था. उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे शहर में भारत सेवा आश्रम के चालक के अपहरण की बात फैल गई. हालांकि आश्रम में जिम्मेवारों ने जब तुपुदाना पुलिस से इसकी जानकारी ली, तो पता चला कि उसे हजारीबाग पुलिस ले गई, वह कोई चालक नहीं, बल्कि कुख्यात नक्सली है.

ये भी पढ़ें-धनबाद: हॉस्टल से 2 छात्र लापता, अभिभावकों ने टीचर पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

कई थानों में दर्ज हैं मामले
पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ हजारीबाग के केरेडेरी सहित जिले के कई थानों में मामले दर्ज हैं. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी. तकनीकी शाखा के इनपुट पर केरेडारी थानेदार बमबम यादव और तुपुदाना ओपी प्रभारी तारीक अनवर ने लालजीत को गिरफ्तार कर लिया.

बरियातू आश्रम में 2008 से रह रहा था
वर्ष 2008 में लालजीत बरियातू स्थित भारत सेवा आश्रम में रहने पहुंचा था. उस समय लालजीत ने बताया था कि वह रातू के कांठीटांड़ में रहता था, लेकिन वह अनाथ है. खुद को अनाथ बताकर रहने लगा. इसबीच वहां से काम के सिलसिले में बाहर जाने की बात कह निकल गया था. इसके बाद वह हजारीबाग इलाके में चला गया. वहां माओवादियों से जुड़कर उग्रवादी घटनाओं को अंजाम दे रहा था. तीन मामलों में वह वारंटी भी है. बाद में फिर वह तुपुदाना स्थित भारत सेवा आश्रम पहुंचा और खुद को वर्ष 2008 में बरियातू आश्रम का सदस्य बताकर रहने लगा. आश्रम में उसे चालक के तौर पर काम दिया गया था.

ये भी पढ़ें- 'वैष्णव जन' की खास प्रस्तुति पर पीएम ने रामोजी राव की इन शब्दों में की प्रशंसा


सादे लिबास में पकड़ने पहुंची थी पुलिस
पुलिस सादे लिबास में लालजीत को पकड़ने के लिए भारत आश्रम पहुंची थी. पहले पुलिस की टीम वहां सत्यापन के लिए पहुंची थी. बाद में उसे चारों ओर से घेरकर पकड़ा और गाड़ी में बैठाकर ले गई. इससे आश्रम के लोगों को लगा कि उसका अपहरण हो गया है. हालांकि लालजीत की गिरफ्तारी के बाद उसे तुपुदाना थाना लाया गया. वहां से औपचारिकता पूरी करने के बाद उसे केरेडारी थाना ले जाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details