झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में डीसी की अपील पर 'वन मिलियन स्माइल्स' मुहिम की शुरुआत, जरूरतमंदों के बीच बांटे जाएंगे कपड़े - वन मिलियन स्माइल्स मुहिम

रांची में उपायुक्त की अपील पर एक दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों ने एकजुटता के साथ एक नई मुहिम की शुरुआत की है. इसके माध्यम से 10 लाख स्वेटर, कंबल, गर्म टोपी, गर्म मोजे, मास्क जुटाने और उन्हें जरूरतमंदों के बीच बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

One Million Smiles campaign started in ranchi
वन मिलियन स्माइल्स मुहिम

By

Published : Nov 19, 2020, 12:17 PM IST

रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन की अपील पर जिले के एक दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों ने एकजुटता के साथ एक नई मुहिम की शुरुआत की है. इस मुहिम का नाम 'वन मिलियन स्माइल्स' रखा गया है. इसके माध्यम से 10 लाख स्वेटर, कंबल, गर्म टोपी, गर्म मोजे, मास्क जुटाने और उन्हें जरूरतमंदों के बीच बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

ग्रामीण इलाकों में भी संग्रह सह वितरण केंद्र

विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बुधवार को हुई बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है. इस अभियान के तहत कोई भी सहभागी संस्था या आम नागरिक नए या पुराने कपड़े या अन्य वस्तुयें दान कर सकेंगे. संग्रहीत किए गए कपड़ों और अन्य सामग्रियों को समुचित सेनेटाइज करके जरूरतमंद लोगों के बीच बांटा जाएगा. इस मुहिम में जिला प्रशासन की ओर से मुहिम के समन्वयक संजय कुमार ने बताया कि रांची के शहरी क्षेत्र के अलावा विभिन्न प्रखंडों में भी संग्रह और वितरण के लिए केंद्र बनाए जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं:वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव से मुलाकात करने मेडिका पहुंचे CM, कहा- ठीक है उनका सेहत

शहरी क्षेत्र में 20 कलेक्शन केंद्र चिंहित

फिलहाल, 20 कलेक्शन सेंटर निर्धारित किए गए हैं. इन केंद्रों में लालपुर के स्पाईकर, अल्बर्ट एक्का चौक के फिरायालाल शोरूम, लुक्स सैलून, चर्च कंपलेक्स के मारुति हाउस, सुजाता चौक के स्पाइकर, हिनू के स्प्रिंग सिटी, कांके और लालपुर के फर्स्टक्राइ, मोराबादी के रुईन हाउस, अरगोड़ा के फिरायालाल नेक्स्ट, डोरंडा के मोरिस बेकरी, हिल व्यू हॉस्पिटल बरियातू, रातू रोड गुरुद्वारा, पिस्का मोड़ शामिल हैं, जंहा इच्छुक लोग जरूरत की नई पुरानी वस्तुएं दान कर सकते हैं. शहर में 50 से अधिक ऐसे संग्रह केंद्र बनाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details