रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन की अपील पर जिले के एक दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों ने एकजुटता के साथ एक नई मुहिम की शुरुआत की है. इस मुहिम का नाम 'वन मिलियन स्माइल्स' रखा गया है. इसके माध्यम से 10 लाख स्वेटर, कंबल, गर्म टोपी, गर्म मोजे, मास्क जुटाने और उन्हें जरूरतमंदों के बीच बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
ग्रामीण इलाकों में भी संग्रह सह वितरण केंद्र
विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बुधवार को हुई बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है. इस अभियान के तहत कोई भी सहभागी संस्था या आम नागरिक नए या पुराने कपड़े या अन्य वस्तुयें दान कर सकेंगे. संग्रहीत किए गए कपड़ों और अन्य सामग्रियों को समुचित सेनेटाइज करके जरूरतमंद लोगों के बीच बांटा जाएगा. इस मुहिम में जिला प्रशासन की ओर से मुहिम के समन्वयक संजय कुमार ने बताया कि रांची के शहरी क्षेत्र के अलावा विभिन्न प्रखंडों में भी संग्रह और वितरण के लिए केंद्र बनाए जा रहे हैं.