झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रफ्तार का कहरः पिकअप वैन ने तीन को कुचला, एक की गई जान, दो घायल - pickup van crushed 3 people

रांची में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पंडरा का है. जहां एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने एक साथ तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई.

one killed in road accident in Ranchi
सड़क दुर्घटना में एक की मौत

By

Published : Jan 21, 2020, 1:00 PM IST

रांचीः जिले में एक बार फिर रफ्तार के कहर ने एक की जान ले ली. पंडरा ओपी इलाके के पास अनियंत्रित पिकअप वैन ने 16 वर्षीय उपेंद्र राम नाम के शख्स सहित 3 लोगों को रौंद दिया, जिसमें एक शख्स की मौत हो गयी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-नौवीं की वार्षिक परीक्षा आज से शुरू, 4.22 परीक्षार्थी दे रहे हैं एग्जाम

अपने चाचा के यहां रहने आया था नाबालिग

घटना के बारे में मृतक के परिजन सहिंद्र राम बताते हैं कि वह अपने दुकान पर अपने भतीजे के साथ बैठे हुए थे. इस दौरान अनियंत्रित पिकअप वैन ने एक ऑटो को धक्का मारते हुए उनके भतीजे को भी जोरदार धक्का मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पिकअप वैन की रफ्तार इतनी तेज थी कि एक ऑटो को टक्कर मारते हुए स्कूटी में टक्कर मारा फिर दुकान के अंदर घुस गया और नाबालिग उपेंद्र राम पर चढ़ा दिया.

घर पर छाया मातम

मृतक के परिजन बताते हैं कि उपेंद्र राम अपने पैतृक घर मुजफ्फरपुर से चाचा सहिंद्र राम के घर घूमने आया हुआ था. वह आज सुबह चाचा की दुकान पर उनकी मदद करने पहुंचा था, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण इस दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक दो भाई थे, घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के घर में गम का माहौल है. वहीं, उन्होंने बताया कि धक्का मारने के बाद पिकअप वैन का ड्राइवर वहां से फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आनन-फानन में घायल सहित शव को रिम्स लाया गया, फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details