रांची: जिला के बेड़ो थाना क्षेत्र के लमकाना मोड़ के समीप रांची-गुमला मुख्य मार्ग में ऑटो और कार में भिड़ंत हो गई. इस घटना में ऑटो सवार एक बच्ची की मौत हो गई जबकि 11 घायल हो गये. वहीं, कार में सवार सभी सुरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें-रांची के राजकुमार धोनी लौटे घर, कोरोना के कारण IPL के अभ्यास सत्र में फिलहाल नहीं लेंगे हिस्सा
दरअसल, हाठु गांव से एक मुंडा परिवार ऑटो में सिसई जा रहे थे. ऑटो में लगभग 12 लोग सवार थे. तभी लमकाना मोड़ के पास बकरी को बचाने के क्रम में गुमला की ओर से आ रही कार से ऑटो टकरा गया, जिससे ऑटो पलट गया और एक 5 वर्षीय बच्ची के सिर में चक्का चढ़ जाने से घटनास्थल पर ही बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी.
वहीं, ऑटो में सवार सभी लोग घायल हो गए. कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि घायलों में सभी एक ही परिवार के लोग हैं. मृतक बच्ची गंदुरा मुंडा की बेटी है. घटना के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. फिलहाल गंभीर रूप से घायल लोगों को रिम्स रेफर कर दिया गया है.