रांची: सिल्लि के कुलसुद में ट्रेन की चपेट में एक प्रेमी युगल आ गए. मौके पर ही प्रेमी की मौत हो गई है. वहीं प्रेमिका गंभीर रूप से घायल बतायी जा रही है. इस पूरे मामले की जांच आरपीएफ की टीम की ओर से की जा रही है. मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया है.
ट्रेन की चपेट में आए प्रेमी युगल, युवक की मौत - रांची में ट्रेन हादसा की खबर
रांची में ट्रेन हादसा की धटना सामने आई है. ट्रेन की चपेट में एक प्रेमी युगल आ गए. जिससे मौके पर ही प्रेमी की मौत हो गई है. वहीं प्रेमिका गंभीर रूप से घायल है.
![ट्रेन की चपेट में आए प्रेमी युगल, युवक की मौत lover died due to hit by train in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:26:23:1600426583-jh-2-breking-img-jh10014-18092020161619-1809f-1600425979-963.jpg)
ट्रेन हादसा
ये भी देखें- सहायक पुलिस कर्मियों का ऐलान, आंधी आए या तूफान, नहीं थमेगा उलगुलान
हालांकि किस कारण से प्रेमी युगल पटरी के किनारे था. अब तक इस विषय पर कोई पड़ताल नहीं हो सकी है. इस मामले को लेकर आरपीएफ और जिला पुलिस बल की ओर से जांच पड़ताल की जा रही है. क्षेत्र के ग्रामीणों से पूछताछ भी की जा रही है. अब तक प्रेमी युगल की शिनाख्त नहीं हो सकी है.