झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: चोर को पकड़ने के दौरान आया हार्ट अटैक, पल भर में ही मौत - person died of heart attack in ranchi

रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में एक शख्स की चोर को पकड़ने के दौरान मौत हो गई. नाबालिग चोर को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया. मृतक का नाम मो. मोइज उर्फ मुन्ना है.

A person died of heart attack in Hindpiri police station area in ranchi
हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत

By

Published : Jun 5, 2021, 11:01 PM IST

रांची:राजधानी में एक शख्स को चोर के पीछे भागना महंगा पड़ गया. चोर के पीछे भागते भागते उस शख्स को हार्ट अटैक आ गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. मामला रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र का है. नाबालिग चोर को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया. मृतक का नाम मो मोइज उर्फ मुन्ना है.

ये भी पढ़ें-LIVE पॉकेटमारी: दवा खरीद रहे बुजुर्ग की जेब से कुछ ही सेकेंड में उड़ाए पैसे

क्या है पूरा मामला

हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के सिया गली में रहने वाले 45 वर्षीय मो. मोइज उर्फ मुन्ना के घर शनिवार सुबह तीन बजे एक चोर ने घर में घुस कर चोरी का प्रयास किया. हालांकि घर में मौजूद लोगों के जाग जाने की वजह से चोर भाग जाने में कामयाब हो गया, लेकिन इसी बीच सुबह 6 बजे एक बार फिर वही चोर दोबारा मो. मोइज के घर में ताक झांक करने लगा. इसके बाद शोर मचाने पर नबालिग चोर को स्थानीय लोगों ने मिलकर धर दबोचा. इस काम में मो. मोइज भी शामिल थे.

इस बीच कुछ लोग नाबालिग चोर को पोल में बांधने में लगे. जहां चोर को बांधा जा रहा था वहीं पर मो. मोइज भी खड़े थे. इस दौरान वहां बहुत ज्यादा शोर हो रहा था तभी अचानक मोहम्मद मोइज उर्फ मुन्ना के सीने में दर्द शुरू हुआ और वो वहीं नीचे गिर पड़े. आनन-फानन में लोग उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details