झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

तंबाकू नियंत्रण इकाई के एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम, तंबाकू का सेवन नहीं करने की ली शपथ

रांची में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तंबाकू नियंत्रण इकाई की ओर से मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में तंबाकू से होने वाले दुष्परिणाम और कोटपा एक्ट की विभिन्न धाराओं की विस्तृत जानकारी दी गई.

One day training program of tobacco control unit in ranchi
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम

By

Published : Dec 22, 2020, 7:37 PM IST

रांची: राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आरयू के केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में नेशनल सर्विस स्कीम एनएसएस के पदाधिकारी और वॉलिंटियर्स का तंबाकू नियंत्रण इकाई की ओर से मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमेश कुमार पांडे ने बताया कि युवाओं में तंबाकू के सेवन का प्रचलन है. हमें बच्चों को इनसे दूर रखने की आवश्यकता है.

एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

COTPA एक्ट की दी गई जानकारी

जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. आर एन शर्मा ने तंबाकू से होने वाले दुष्परिणाम और कोटपा एक्ट की विभिन्न धाराओं की विस्तृत जानकारी दी गई और शरीर के विभिन्न अंगों में पड़ने वाले दुष्प्रभाव की विस्तृत जानकारी दी गई. एसोसिएट प्रोफेसर डेंटल रिम्स के डॉ अर्पिता राय ने तंबाकू के सेवन से हो रहे लंग कैंसर, मुंह के कैंसर, इसके लक्षणों और बचाव के लिए विस्तृत जानकारी दी. जबकि राज्य परामर्शी राजीव कुमार ने विशेष रुप से अवेयरनेस प्रोग्राम के जरिए लोगों को जागरूक किए जाने पर बल दिया गया ताकि तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी आम जनों तक पहुंचाई जा सके.

ये भी पढ़ें-'बैक पेपर' को लेकर असमंजस, आरयू की तर्ज पर विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग

11 तरह के पान मसाला प्रतिबंधित

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ. एसएस कुल्लू ने बताया कि निकोटीन और मैग्निशियम कार्बोनेट पाए जाने के कारण खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत झारखंड में 11 तरह के पान मसाला को प्रतिबंधित किया गया है, क्योंकि इनके सेवन से कैंसर जैसी भयानक बीमारी होने की संभावना काफी बढ़ जाती है.

जिला परामर्शी सुशांत कुमार ने टोबैको फ्री एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के लिए केंद्र सरकार से प्राप्त रिवाइज्ड गाइडलाइंस की विस्तृत जानकारी दी गई. टाटा ट्रस्ट की ओर से नीरज कौशिक ने तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सरकार के चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की जानकारी दी. इस प्रशिक्षण में सभी लोगों ने इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए तंबाकू का सेवन ना करने और ना करने देने का शपथ लिया और इस अभियान को अपने-अपने प्रयासों से तेज करने का संकल्प लिया.

इस दौरान रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडे, तंबाकू नियंत्रण इकाई के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ आर एन शर्मा, एनएसएस झारखंड के कोऑर्डिनेटर डॉ बृजेश कुमार, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ एसएस कुल्लू, रिम्स डेल्टा डेंटल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अर्पिता राय, राज्य तंबाकू नियंत्रण कोषांग के स्टेट कंसलटेंट राजीव कुमार,तंबाकू नियंत्रण कोषांग रांची के डिस्टिक कंसलटेंट सुशांत कुमार, टाटा ट्रस्ट के नीरज कौशिक उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details