एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत बोस होटवार जेल शिफ्ट, सरायकेला से रांची लाया गया नक्सली - Naxalite Prashant Bose
एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत बोस को होटवार जेल शिफ्ट किया गया है. प्रशांत बोस के साथ कई दूसरे नक्सलियों को भी होटवार जेल भेजा गया है.
![एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत बोस होटवार जेल शिफ्ट, सरायकेला से रांची लाया गया नक्सली Naxalite Prashant Bose shifts from Seraikela to Hotwar jail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13702713-836-13702713-1637570430122.jpg)
नक्सली प्रशांत बोस होटवार जेल शिफ्ट
रांची: एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस को होटवार जेल शिफ्ट किया गया है. सुरक्षा कारणों से उसे सरायकेला जेल से रांची शिफ्ट किया गया है. इससे पहले रिमांड पर लेकर पुलिस उससे 150 घंटे से अधिक पूछताछ कर चुकी है. प्रशांत बोस के साथ कई दूसरे नक्सलियों को भी रांची के बिरसा मुंडा जेल में शिफ्ट किया गया है. खबर के मुताबिक कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच कैदी वैन में उसे सरायकेला से रांची लाकर होटवार जेल भेज दिया गया है.