रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर-एक स्थित एक न्यूज चैनल के कार्यालय में दो कारोबारी अग्रवाल बंधुओं की गोली मारकर हत्या मामले में लोकेश चौधरी का बॉडीगार्ड सुनील यादव गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी कोलकाता से हुई है.
कोलकाता से गिरफ्तार
रांची पुलिस की टीम उसे कोलकाता से लेकर रांची पहुंच गई है. गिरफ्तार अंगरक्षक सुनील सेवानिवृत सैनिक है. उसने भी तीन गोलियां चलाई थी. लोकेश ने अंगरक्षक के तौर पर करीब एक महीने पहले ही रखा था.
केयर टेकरों का कराया गया 164 का बयान
पुलिस ने डबल मर्डर के आरोपित लोकेश चौधरी के चालक शंकर, चैनल परिसर का केयर टेकर विशुनदेव शर्मा और उसके बेटे राकेश को कोर्ट में 164 का बयान दर्ज करवा दिया है. इनके अलावा अन्य स्टाफ का भी पुलिस 164 का बयान दर्ज कराएगी.
छह मार्च की शाम गोली मारकर की थी हत्या
बीते छह मार्च की शाम व्यवसायी हेमंत अग्रवाल और उनका सगा भाई महेंद्र अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद लोकेश 11:57 बजे जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के कचनार टोली स्थित वसुंधरा अपार्टमेंट पहुंचा था. वहां से पत्नी और बच्चों को लेकर सीधे बिहार के लिए रवाना हो गया. दो अंगरक्षकों को लेकर वह निकला था. उनमें एक अंगरक्षक बिहारशरीफ उतरा, जो रायफलधारी अंगरक्षक था. दूसरा पिस्टलधारी बॉडीगार्ड है, जो पटना के फतुहा के एक मंदिर के पास उतर गया था.
ये भी पढ़ें-चाईबासा में वज्रपात से 4 लोगों की मौत
लोकेश की तलाश
हालांकि, पुलिस अब लोकेश को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. खबर यह भी है कि लोकेश कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में जुटा है. वह सरेंडर करने के लिए रांची में ही छिपा है. पुलिस की दबिश की वजह से वह कोर्ट में सरेंडर नहीं कर रहा है. चर्चा है कि पुलिस की दबिश की वजह से वह पुलिस के पास भी सरेंडर कर सकता है.