रांची:राज्य सरकार के निर्देश पर 9वीं से 12वीं क्लास तक स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की अनुमति दी गई है. लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए सभी लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है. इसी बाबत जिला प्रशासन रांची ने निकट भविष्य में फिर से खुलने वाले सभी शैक्षणिक संस्थान, सरकारी और प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों, कर्मियों, विद्यार्थियों और उनके परिजनों की निशुल्क कोरोना टेस्ट कराने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर शुक्रवार को जारी किया है.
ये भी पढ़ें-9वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूलों में ऑफलाइन क्लास शुरू, पहले दिन उपस्थिति रही कम
हेल्पलाइन नंबर पर टेस्ट के लिए करें कॉल
शैक्षणिक संस्थान जैसे कोचिंग सेंटर्स और सरकारी और प्राइवेट स्कूल प्रबंधन जिला प्रशासन की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 9798222154 पर कॉल कर निशुल्क कोविड-19 टेस्ट की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. कॉल करने के बाद कोरोना टेस्ट के लिए टीम को संबंधित स्कूल, शैक्षणिक संस्थान में भेजा जाएगा. ऑन कॉल टेस्ट की यह सुविधा सभी सरकारी और प्राइवेट शैक्षणिक संस्थानों के लिए उपलब्ध है.