रांचीः Novel Coronavirus के नए Omicron Variant संक्रमितों की संख्या देश में बढ़ने लगी है. तेजी से फैलने वाले इस वैरिएंट को लेकर लोगों में खौफ भी बढ़ा है. ऐसे में इन दिनों राजधानी रांची सहित राज्य भर के कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लेने आने वालों की संख्या तेजी आई है. कुछ दिन पहले तक रांची सदर अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर गिनती के लोग वैक्सीन के लिए पहुंच रहे थे. लेकिन अब यहां का नजारा ही बदला-बदला है, लोग बड़ी संख्या में सुबह से ही कतार में लग कर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं. पहले रेजिस्ट्रेशन और फिर वैक्सीनेशन लगवाकर ही घर लौट रहे हैं.
ओमीक्रोन वैरिएंट का खौफ! झारखंड में वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, सेंटर्स पर लगी लंबी कतारें - झारखंड में वैक्सीनेशन के आंकड़ें
Omicron Variant का खौफ लोगों में दिखने लगा है. जिन लोगों ने महामारी को खत्म जानकर Corona Vaccine का दूसरा डोज लेने में कोताही बरत रहे थे. वैसे लोग अब झारखंड के टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लेने के लिए लंबी-लंबी कतारों में दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- कैसे होगा कोरोना मुक्त झारखंड! 79 लाख लोगों ने अब तक नहीं लिया पहला डोज
रांची के कुसई कॉलोनी और डिबडीह से आईं मंजू और सुनीता ऐसी ही महिलाएं हैं. जिन्होंने पहला डोज तो महीनों पहले लिया था पर दूसरा डोज लेना जरूरी नहीं समझा. अब ओमीक्रोन वैरिएंट के खतरे की जानकारी के बाद वो दूसरा डोज लेने पहुंची हैं, ताकि इस नए वैरिएंट से बचाव हो सके. सदर अस्पताल और मंजू-सुनीता जैसी स्थिति लाखों लोगों की है. जिन्होंने या तो वैक्सीन ही नहीं लिया है या फिर दूसरा डोज लेना जरूरी नहीं समझा. लेकिन अब इस नए खतरे के मद्देनजर लोग किसी भी तरह वैक्सीन लेना चाहते हैं.