रांची: झारखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron in Jharkhand) के दहशत के बीच झारखंड स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य विभाग कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के कारण तीसरी लहर की आशंका जाहिर कर रहा है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने रिम्स को अलर्ट पर रखा गया है. इसी को देखते हुए रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने न्यू ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया और तैयारी को लेकर डॉक्टरों के साथ मंथन किया.
निरीक्षण के दौरान रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ विवेक कश्यप और डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ शैलेश त्रिपाठी के साथ उन्होंने ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि अगर झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर आती है तो रिम्स उसके लिए पूरी तरह से तैयार है.
झारखंड में ओमीक्रोन: RIMS निदेशक ने न्यू ट्रामा सेंटर का किया निरीक्षण, डॉक्टरों के साथ किया मंथन - रिम्स का न्यू ट्रामा सेंटर
झारखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron in Jharkhand) को लेकर तैयारी की जा रही है. कई विशेषज्ञों का मामना है कि ओमीक्रोन वेरिएंट की वजह से कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. ऐसे में रिम्स को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है.
ये भी पढ़ें:Omicron in jharkhand: झारखंड में ओमीक्रोन को लेकर सीएम की बैठक, 20 जनवरी तक शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य
100 बेड के साथ 125 वेंटिलेटर न्यू ट्रामा सेंटर में व्यवस्थित
निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि न्यू ट्रॉमा सेंटर में 100 बेड की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा यहां 125 वेंटिलेटर भी इस्तेमाल के लिए तैयार रखा गया है. ऑक्सीजन कनेक्शन के विषय में भी ट्रामा सेंटर के चिकित्सक से जानकारी ली गई है. न्यू ट्रामा सेंटर की तैयारी संतोषजनक है और संक्रमितों का इलाज न्यू ट्रामा सेंटर में किया जाएगा.
पूरी व्यवस्था करने के आदेश
निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि अचानक कोरोना की लहर आती है तो ऐसी परिस्थिति में रिम्स उससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. संक्रमितों के इलाज के लिए पर्याप्त संख्या में कार्य बल की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए गए हैं.