झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ऑनलाइन आयोजित होगा ओलंपिक दिवस समारोह, कोरोना को लेकर लिया गया निर्णय - झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन की हुई ऑनलाइन बैठक

झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन ने रविवार को ऑनलाइन बैठक के दौरान जिला ओलंपिक संघ और राज्य खेल संघों को ऑनलाइन ओलंपिक समारोह आयोजित करने को लेकर दिशा-निर्देश दिया है. बैठक के दौरान जानकारी मिली कि स्पोर्ट्स फॉर ऑल के कांसेप्ट के अवधारणा पर समारोह मनाया जाएगा. इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से दो इवेंट भी आयोजित किए जाएंगे. जो कि ऑनलाइन ही आयोजित होगा.

Online meeting of Jharkhand Olympic Association
झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक

By

Published : Jun 7, 2020, 10:29 PM IST

रांचीः प्रत्येक वर्ष 23 जून को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जाता रहा है और बड़े ही धूमधाम से इस दिवस को मनाने की परंपरा है. झारखंड में भी यह दिन काफी भव्य तरीके से अब तक मनाया जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण ओलंपिक दिवस का समारोह ऑनलाइन होगा. एक ऑनलाइन बैठक के दौरान इस पर सहमति बनी है.

झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक
पहला ओलंपिक गेम्स 23 जून 1894 को पेरिस सोरबेन में खेला गया था और इसी की याद में हर वर्ष 23 जून को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य मकसद खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर वर्ग, आयु के लोगों की भागीदारी को बढ़ावा देना है और प्रत्येक वर्ष 23 जून को पूरे विश्व के साथ-साथ भारत के विभिन्न राज्यों के अलावा झारखंड में भी बड़े ही धूमधाम से भव्य तरीके से ओलंपिक दिवस मनाया जाता रहा है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण ओलंपिक दिवस समारोह ऑनलाइन आयोजित करने को लेकर निर्णय लिया गया है. झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव मधुकांत पाठक ने जानकारी देते हुए कहा है कि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के दिशा-निर्देश में इस वर्ष पूरे देश में ओलंपिक दिवस समारोह ऑनलाइन ही आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-गुमला में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, इलाके में पसरा मातम

झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन की हुई ऑनलाइन बैठक
दरअसल, झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन ने रविवार को ऑनलाइन बैठक के दौरान जिला ओलंपिक संघ और राज्य खेल संघों को ऑनलाइन ओलंपिक समारोह आयोजित करने को लेकर दिशा-निर्देश दिया है. बैठक के दौरान जानकारी मिली कि स्पोर्ट्स फॉर ऑल के कांसेप्ट के अवधारणा पर समारोह मनाया जाएगा. इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से दो इवेंट भी आयोजित किए जाएंगे. जो कि ऑनलाइन ही आयोजित होगा. जिस में सर्वश्रेष्ठ को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया जाना है, दूसरा आयोजन ओलंपिक डे क्वीज होगा. जिसमें प्रतिभागियों को ओलंपिक से संबंधित सवालों के जवाब देने होंगे. झारखंड ओलंपिक संघ द्वारा ऑनलाइन ओलंपिक दिवस समारोह आयोजित करने को लेकर तैयारी की जा रही है संघ के महासचिव मधुकांत पाठक ने इसकी जानकारी भी दी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details