झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आरयू के इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी को बनाया गया सीनेट सदस्य, ओलंपियन सलीमा टेटे हुईं मनोनीत - Jharkhand news

भारत की बेहतरीन हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे को रांची विश्वविद्यालय ने सीनेट सदस्य मनोनीत किया है. विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक 18 मई को होनी है. इस बैठक में सलीमा टेटे भी शामिल होंगी.

Senate of Ranchi University
Senate of Ranchi University

By

Published : May 14, 2022, 8:36 PM IST

रांची:रांची विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कोटा से सिमडेगा कॉलेज की छात्रा ओलंपियन और भारतीय हॉकी टीम में शामिल हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे को रांची विश्वविद्यालय सीनेट का सदस्य मनोनीत किया गया है. 18 मई को सीनेट की बैठक है और इसकी तैयारी रांची विश्वविद्यालय की ओर से की जा रही है. विश्वविद्यालय की ओर से पहली बार खेल कोटे से सीनेट का सदस्य मनोनीत किया गया है.

रांची विश्वविद्यालय पढ़ाई के साथ-साथ खेल और खिलाड़ियों के विकास को लेकर हमेशा से ही तत्पर रहा है. यह विश्वविद्यालय खेल के क्षेत्र में बेहतर कर रहा है. इस विश्वविद्यालय के पास कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं. सिमडेगा कॉलेज की रांची विश्वविद्यालय की छात्रा ओलंपियन सलीमा टेटे भारतीय हॉकी टीम में शामिल हैं और लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा भी ले रही हैं. ओलंपिक में भी सलीमा टेटे ने उम्दा प्रदर्शन किया था. देश विदेश में इस खिलाड़ी के प्रदर्शन को सराहा गया था. इस छात्रा को रांची विश्वविद्यालय ने अब सम्मान दिया है.

पहली बार खेल कोटे से किसी खिलाड़ी को सीनेट का सदस्य मनोनीत किया गया है. 18 मई को सीनेट की बैठक आयोजित होने वाली है. इसी के मद्देनजर सलीमा टेटे को रांची विश्वविद्यालय सीनेट का सदस्य मनोनीत किया गया है. इसी के साथ आरयू सत्र 2018-21 के ओवर आल बेस्ट ग्रेजुएट अंजली कुमारी जो वर्तमान में पीजी गणित विभाग की छात्रा है. उन्हें भी विद्यार्थी कोटे से रांची विश्वविद्यालय के सिनेट सदस्य मनोनीत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details