रांची: जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के रोगाडीह पतराटोली गांव में मंगलवार को वृद्ध दंपती की डायन-बिसाही के आरोप में लाठी-डंडे से मारकर निर्मम हत्या कर दी. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. इधर मृतक का पति गंभीर रूप से घायल था उसकी भी देर शाम में मौत हो गई.
पुलिस बुधवार को मंगरा उरांव के शव को परिक्षण के लिये रिम्स भेजा जाएगा. बेटा सोमरा के बैयान पर मामला मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं बेड़ो थाना में कांड संख्या 79/020 भादवि 147,148,241,323,307,302, व 3/4 भादवि के तहद 100 से 150 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया है. घटना के संबंध में मृत दंपत्ति के पुत्र सोमरा उरांव उर्फ गुडडू द्वारा थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है. आवेदन में आरोप लगाया है कि मृतका बिरसी का कुछ दिनों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण वह अक्सर रात में घर से बाहर निकल जाया करती थी. इसके साथ ही पानी रखने का डमरा (मिट्टी के बर्तन) में तेल पानी रखकर झंडा हिलती थी.