झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामला, सीएम हेमंत सोरेन की तरफ से आज रखा जा सकता है अपना पक्ष - रांची की खबरें

CM Hemant Soren से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में सुनवाई पूरी हो गई है. इस मामले में सीएम के अधिवक्ता के द्वारा आज डॉक्यूमेंट सबमिट किया जा सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 18, 2022, 9:31 AM IST

रांचीः भारत निर्वाचन आयोग में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(CM Hemant Soren )से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले (Office of Profit Case) की सुनवाई पूरी हो चुकी है. इस मामले में आज (18 अगस्त 2022) मुख्यमंत्री की तरफ से डॉक्यूमेंट सबमिट करने की संभावना है. बता दें कि 12 अगस्त को सुनवाई के दौरान वरीय अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा के द्वारा डॉक्यूमेंट सबमिट करने के लिए समय देने की मांग की गई थी. जिसके बाद कोर्ट ने दस्तावेज जमा करने के लिए आज की तिथि निर्धारित की थी. सुनवाई के दौरान अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(CM Hemant Soren) पर लगे आरोप को गलत बताते हुए पीपुल्स रिप्रजेंटेशन एक्ट 1951 की धारा 9A के आरोप को निराधार बताया था.

ये भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, हाई कोर्ट में सुनवाई पर रोक

12 अगस्त को चुनाव आयोग में हुई थी सुनवाईःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से जुड़े इस मामले में चुनाव आयोग में लगातार सुनवाई चल रही है. इससे पहले आयोग में 8 औप 12 अगस्त को सुनवाई हुई थी. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(CM Hemant Soren) पर रांची के अनगड़ा में पत्थर खदान लीज अपने नाम पर लेने का आरोप लगाते हुए ऑफिस ऑफ प्रॉफिट (office of profit) का आरोप लगाते हुए राज्यपाल से लिखित शिकायत की थी. जिसके बाद राज्यपाल ने भारत निर्वाचन आयोग (election commission of india) के समक्ष शिकायत पत्र को भेजा था. निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब करने के बाद इसकी सुनवाई शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details